Python in Badwani: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Badwani) जिला से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक घर की ओट में से 7 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू (Python Rescue) किया जा रहा है. जिले के ग्राम चकेरी में दीपक पाटीदार के घर के ओटले में एक अजगर निकाल रेस्क्यू किया गया है. अजगर को देखकर वहां मौजूद लोगों के हाथ-पैर फूल गए.
30 मिनट तक चला रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार, ये अजगर घर के बरामदे के निचे पत्थर और ईंटों के बीच में छिपकर बैठा था. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों की नजर इसके ऊपर गई और उन्होंने इसके रेस्क्यू के लिए सर्पमित्र को बुलाया. मौके पर पहुंचे सर्पमित्र नरेंद्र पाटीदार ने लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा.
ये भी पढ़ें :- Online Satta: बड़े गिरोह का हुआ भंडाफोड़! 15 करोड़ की लेन-देन के मिले सबूत... 72 मोबाइल, 234 ATM के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों की जुटी भीड़
गांव में अजगर निकलने की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने भी सर्पमित्र का रेस्क्यू में सहयोग किया. वहीं, पकड़े गए अजगर को एकांत क्षेत्र जंगल में छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें :- नक्सलियों की हालत खराब, रायफल छोड़, देसी बंदूकों की ओर लौटे, कोंडागांव में भारी मात्रा में देसी हथियार बरामद