मालिक का था सबसे वफादार नौकर, फिर भी नहीं बढ़ाई सैलरी, तो ऐसे लगा दी 18 लाख की चोट

CCTV Footage : सैलरी नहीं बढ़ा रहे मालिक पर नौकर का ऐसा गुस्सा फूटा कि उसने एक नहीं बल्कि 18 लाख रुपये की लंबी चोट पहुंचा दी है. सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स दिखाई दे रहा है, जो बैतूल शहर के गंज क्षेत्र में स्थित गुप्ता मॉल के इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में दाखिल होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मालिक का था सबसे वफादार नौकर, फिर भी नहीं बढ़ाई सैलरी, तो ऐसे लगा दी 18 लाख की चोट.

MP News : सैलरी न बढ़ने से नाराज एक नौकर ने अपने मालिक की हवा गोल कर दी. 18 लाख रुपये की क्षति पहुंचाई है. दरअसल, बैतूल के एक शॉपिंग मॉल के जिस कर्मचारी को मॉल के मालिक अपना सबसे वफादार मानते थे, उसी कर्मचारी ने अपनी भड़ास निकालने के लिए मॉल में 18 लाख रुपये का नुकसान कर दिया. मामला कुछ दिन पहले का है, लेकिन इससे जुड़े सीसीटीवी फुटेज अब सामने आए हैं. सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स दिखाई दे रहा है, जो बैतूल शहर के गंज क्षेत्र में स्थित गुप्ता मॉल के इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में दाखिल होता है.  इसके बाद वो हाथ मे पहने स्टील के एक मोटे कड़े से डिस्प्ले के लिए लगाए गए एलईडी टीवी तोड़ना शुरू करता है.

कुल 71 रेफ्रिजरेटर डैमेज किया

एक के बाद एक 11 एलईडीई टीवी तोड़ने के बाद युवक रेफ्रिजरेटर सेक्शन में दाखिल हुआ और यहां भी वहीं किया जो एलईडीई सेक्शन में किया था. एक के बाद एक रेफ्रिजरेटर पर डंडे मारते हुए युवक ने कुल 71 रेफ्रिजरेटर डैमेज कर डाले और वहां से निकल गया. जब मॉल के दूसरे सेल्समेन किसी कस्टमर को सामान दिखाने इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में गए, तो उन्हें रेफ्रिजरेटर और एलईडी टीवी डैमेज दिखाई दिए.

Advertisement

होश ही उड़ गए

मॉल के संचालक ने सीसीटीवी में देखा, तो उनके होश ही फाख्ता हो गए. क्योंकि लगभग 18 लाख से ज्यादा कीमत का सामान डैमेज करने वाला कोई बदमाश नहीं बल्कि उन्ही का एक कर्मचारी था, जिसे वो वफादार समझते थे. बताया जा रहा है कि इस कर्मचारी का नाम कमल पवार है, जो दीपावली से पहले मॉल संचालक से पगार बढ़ाने की जिद कर रहा था जो संचालक ने नज़रंदाज़ कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP में अब 'सोना' भी मिल रहा है ! लंदन में CM ने कहा- आइए हमारे यहां, निवेश की है अपार संभावनाएं

Advertisement

आरोपी गिरफ्तार

इस बात से बौखलाए कमल पवार ने तीन दिन की छुट्टी ले ली और जब वो छुट्टी से वापस लौटा, तो उसके इरादे नौकरी करने के नहीं थे, बल्कि अपने मालिक को ही चपत लगाने के थे. अपनी बौखलाहट निकालने के लिए कमल पवार ने मॉल संचालक को इतनी बड़ी चपत लगा दी. मॉल संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने कमल पवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया. लेकिन कमल पवार ने मानसिक रोगी होने का हवाला दिया जिससे उसे जमानत मिल चुकी है . अब मॉल संचालक परेशान है कि इन डैमेज इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री करें तो कैसे .

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में ट्रेन हादसा ! एकाएक 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द... देखें लिस्ट