Plane Crash 2025: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ट्रेनिंग विमान उड़ान के दौरान हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया. विमान के गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. यह हादसा न सिर्फ लापरवाही का मामला है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़ा करता है.
हाई वोल्टेज लाइन से टकराया ट्रेनिंग विमान
कुरई ब्लॉक के सुकतरा इलाके में रेड बर्ड एविएशन कंपनी का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट शाम करीब 6:30 बजे 33 केवी विद्युत लाइन से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान अचानक नीचे आने लगा और पंख हाई वोल्टेज लाइन से छू गए. तेज आवाज के साथ कुछ सेकंड के लिए पूरा माहौल दहशत से भर गया. सौभाग्य से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
पायलट अचानक नियंत्रण खो बैठा
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उड़ान अभ्यास के दौरान ट्रेनिंग प्लेन अचानक नियंत्रण से बाहर होता नजर आया. स्थानीय लोग कहते हैं कि जैसे ही विमान तारों से टकराया, चिंगारियां भी दिखाई दीं. कुछ ही पल में अंदाजा हो गया कि पायलट मुश्किल में है और तुरंत ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े.
पहले भी हो चुके हैं हादसे, लेकिन सुधार नहीं
ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया कि यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले दो बार ट्रेनिंग विमान रनवे पर दौड़ते समय पलट चुके हैं. इन घटनाओं के बावजूद न तो कंपनी की ओर से और न ही प्रशासन की तरफ से कोई जिम्मेदारी दिखाई गई. लोगों का कहना है कि लगातार हो रही लापरवाही किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है.
हाई वोल्टेज लाइन के इतने पास उड़ान
ग्रामीणों ने बताया कि एयर स्ट्रिप के आसपास सुरक्षा मानकों का पालन लगभग न के बराबर है. 33 केवी लाइन के ठीक पास से विमानों का उड़ना किसी भी दिन बड़ा विस्फोटक हादसा कर सकता है. उनका कहना है कि यह सिर्फ पायलट ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए खतरा है.
ये भी पढ़ें- मासूमों की तो सुन लो! 8km पैदल चलकर BEO के पास पहुंचे बच्चे, बोले- चपरासी-अधीक्षक गालियां देते हैं
“किस्मत से बचा बड़ा हादसा”
गांव के लोगों ने बताया कि अगर विमान कुछ सेकंड और तारों में फंसा रहता तो परिणाम बेहद भयानक हो सकते थे. पायलट की जान तो जाती ही, साथ ही पूरे इलाके की बिजली व्यवस्था ठप हो सकती थी. कई ग्रामीणों ने इसे सीधी-सीधी मानवीय लापरवाही बताया.
सुरक्षा जांच की मांग तेज
लगातार हो रही घटनाओं ने लोगों में गुस्सा भर दिया है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से एयर स्ट्रिप और ट्रेनिंग कंपनियों पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ा जनहानि वाला हादसा निश्चित है.