Big Accident: सिवनी में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्गा पंडाल में घुसा, 8  श्रद्धालु घायल 

Seoni Accindent: सिवनी में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्गा पंडाल के अंदर जा घुसी. इस घटना में 8  श्रद्धालु घायल हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिवनी से एक बड़ी खबर है. यहां पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्गा पंडाल के अंदर जा घुसी.इस घटना में 8  श्रद्धालु घायल हो गए हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये है पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत  बेलगांव के दुर्गा पंडाल में रविवार की रात को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर घुस गया. इस पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु थे. वाहन ने 8 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ये देखते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची. सभी घायलों को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. 

ये भी पढ़ें चंडी माता के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की नाव बाणसागर जलाशय में फंसी, 12 लोगों का सकुशल रेस्क्यू

शराब के नशे में था वाहन चालक

घायल बच्ची के मुताबिक पिकअप वाहन का ड्राइवर शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इस वजह से ये हादसा हुआ है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें चुनरी यात्रा में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल, आधी रात तक चले बवाल के बाद पुलिस ने लिया ये एक्शन

Topics mentioned in this article