सिवनी में गर्भवती पत्नी की हत्या, पति का शव कुएं में मिला, चरित्र संदेह पर वारदात की आशंका

Madhya Pradesh news: सिवनी जिले के बम्हनी गांव में गर्भवती महिला की हत्या और पति की संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. शुरुआती जांच में पति पर गला घोंटकर हत्या करने और बाद में कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का संदेह है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच जारी रखे हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट पुलिस थाना इलाके के बम्हनी गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि चरित्र संदेह के शक में पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद खुद भी गांव के ही एक कुएं में कूदकर जान दे दी. हालांकि वास्तविकता पुलिस की विस्तृत जांच में सामने आएगी.

10 दिसंबर 2025 को सरस्वती जामरे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला था. महिला गर्भवती थी और शुरुआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. इसी बीच घटना के बाद से ही पति नितिन जामरे फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.

बरघाट थाना पुलिस जब नितिन की तलाश कर रही थी, तब एक कुएं में नितिन का शव मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ललित गठरे (एसडीओपी) बरघाट के अनुसार पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कई बातें साफ होने की उम्मीद है.