MP में मारपीट और चप्पलों की माला पहनाने के आरोप में सरपंच के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और चप्पलों की माला पहनाने के आरोप में छतरपुर गांव सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni) जिले में एक व्यक्ति की पिटाई करने और उसे चप्पलों की माला पहनाने के आरोप में शुक्रवार को एक सरपंच और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला जिले के कन्हीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का है. 

ये है पूरा मामला 

दरअसल सिवनी के कन्हीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में पीड़ित ने शिकायत की है कि छतरपुर गांव में एक तंबाकू खरीदने गया था. वहां मौजूद गांव के सरपंच सुधीर जैन स पर नशे में होने का आरोप लगाया और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया.

इतना ही नहीं सरपंच जैन ने भीड़ में मौजूद महिलाओं को यादव को थप्पड़ मारने के साथ चप्पलों की माला पहनाने के लिए उकसाया. घटना के बाद वह डर के मारे वहां से चला गया और इस दौरान भीड़ में मौजूद कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.

ये भी पढ़ें पहले किया कत्ल... फिर गले से खींच ली सोने की चेन, मौत के बाद फोन से चुकाई EMI

मामला दर्ज 

इधर कन्हीवाड़ा पुलिस थाना के निरीक्षक कृपाल सिंह टेकाम ने बताया कि छतरपुर गांव के सरपंच सुधीर जैन और दो अन्य लोगों के खिलाफ नौ जुलाई की रात को हुई घटना के लिए भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है . जैन कांग्रेस के नेता हैं. टेकाम ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद हमने गुरुवार को दिवती गांव के पीड़ित सहतर यादव का बयान दर्ज किया. शिकायतकर्ता के अनुसार यह घटना तब हुई जब वह तंबाकू खरीदने गया था. उसने कहा कि जैन ने उस पर नशे में होने का आरोप लगाया और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला किया. जैन और अन्य दो व्यक्ति फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें  संविधान हत्या दिवस: सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, PM ने कहा- भारत के संविधान को कुचलने की याद दिलाएगा

Topics mentioned in this article