Bulldozer Action Pench Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के सिवनी में पेंच टाइगर रिज़र्व के आसपास सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर बनाए गए तीन बड़े रिसॉर्ट पर प्रशासन का बुलडोज़र चला है. अवैध तरीके से अतिक्रमण करने की शिकायत के बाद प्रशासन ने ये कार्ऱवाई की है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.
इन पर हुई है कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक वनराज रिसोर्ट, पेंच इंटरनेशनल रिसोर्ट और रिजेंटा रिसोर्ट के संचालकों द्वारा शासकीय भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण किया जा रहा था. शिकायतें सामने आने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी.
हटाया गया अतिक्रमण
राजस्व अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में रिसॉर्ट्स द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई वन क्षेत्र की सुरक्षा और अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.प्रशासन का कहना है कि किसी भी हाल में शासकीय भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह छोटी इकाई हो या बड़ा रिसॉर्ट.पेंच टाइगर रिज़र्व के आसपास लगातार बढ़ते निर्माण को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और मंगलवार की यह कार्रवाई एक बड़े संदेश के तौर पर देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे सांसद बृजमोहन अग्रवाल, CM को पत्र लिखकर की ये मांग