विज्ञापन

Crime News: सीधी में खौफनाक वारदातें; 2 दिन में 3 मर्डर, पति ने महिला आरक्षक को ऐसे मारा

Sidhi Murder Case: सीधी जिले में दो दिनों के भीतर तीन मर्डर हो गए हैं. पहले मझौली थाना क्षेत्र में, दूसरा भुइमान में और अब तीसरा यह मामला कमर्जी थाना में पोस्टेड महिला आरक्षक का मर्डर हो गया. आइए जानते हैं क्या है मामला?

Crime News: सीधी में खौफनाक वारदातें; 2 दिन में 3 मर्डर, पति ने महिला आरक्षक को ऐसे मारा
Crime News: 2 दिन में 3 मर्डर केस; सीधी में खौफनाक वारदात, पति ने महिला आरक्षक को ऐसे मारा

Crime News Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दो दिनों के भीतर हुई मर्डर की तीन घटनाओं ने सबको झकझोर कर रख दिया है. कमर्जी थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक को उसके पति ने बीती रात बैट से हमला कर हत्या कर दिया है.
बताया गया कि सविता साकेत कमर्जी थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ रही जो सीधी पुलिस लाइन के नजदीक रहती थी. बीती रात पति वीरेंद्र साकेत बैट से उसके चेहरे में हमला कर हत्या कर दिया है.

चरित्र संदेह का मामला

इस भयावह घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले पर कार्यवाही कर रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि यह घटना अवैध संबंधों को लेकर के हुई है. पति को अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह था, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है.

बताया गया कि सविता साकेत की 22 साल की बेटी है व 20 साल का बेटा है. इसके बावजूद भी पति के द्वारा समय-समय पर विवाद किया जाता रहा है. बीती रात जब वह सो रही थी तभी पति ने बैट से हमला कर सविता साकेत को मौत की नींद सुला दिया.

सीधी जिले में दो दिनों के भीतर तीन मर्डर हो गए हैं. पहले मझौली थाना क्षेत्र में, दूसरा भुइमान में और अब तीसरा यह मामला कमर्जी थाना में पोस्टेड महिला आरक्षक का मर्डर, जो कि सीधी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में हुआ है.

यह भी पढ़ें : IRCTC New Train Ticket Booking Rules: रेलवे का बड़ा ऐलान, अब इस टिकट के लिए भी तत्काल जैसी व्यवस्था

यह भी पढ़ें : PM मोदी का MP दौरा; देश के पहले PM मित्र पार्क का शिलान्यास, धार से सुमन सखी चैटबॉट समेत मिलेंगी ये सौगातें

यह भी पढ़ें : Lokayukta Action: 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया बाबू; रीवा लोकायुक्त टीम ने ऐसे पकड़ा

यह भी पढ़ें : NCR की तरह बनेगा SCR, छत्तीसगढ़ के इन शहरों को होगा फायदा, जानिए पूरी डीटेल्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close