विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: अब तो दिग्विजय सिंह के करीबी भी छोड़ रहे हैं कांग्रेस, 6 बार के विधायक और मेयर ने भी थामा भाजपा का दामन

Lok Sabha Election: इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के एक दिन बाद विधायक ने पार्टी छोड़ी है. 64 वर्षीय रावत श्योपुर जिले में एक रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

MP News: अब तो दिग्विजय सिंह के करीबी भी छोड़ रहे हैं कांग्रेस, 6 बार के विधायक और मेयर ने भी थामा भाजपा का दामन
भोपाल:

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक राम निवास रावत मंगलवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए. इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के एक दिन बाद विधायक ने पार्टी छोड़ी है. 64 वर्षीय रावत श्योपुर जिले में एक रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रावत और अन्य नेताओं को भगवा 'अंगवस्त्र' (दुपट्टा) भेंट कर भाजपा में उन्हें शामिल कराया.

ये ऐसे समय में हुआ जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए खुद पड़ोसी जिले भिंड में थे. रावत के अलावा मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी भी भाजपा में शामिल हो गई हैं.  श्योपुर, मुरैना लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है.

दिग्विजय सिंह के करीबी हैं विधायक रावत

श्योपुर जिले के विजयपुर से विधायक रावत को कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता था और जब वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (1993 से 2003) थे, तब उन्होंने उनकी कैबिनेट में काम भी किया था. एक कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को पार्टी की राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किए जाने के तुरंत बाद उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें-"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशाना

विधायक रावत कांग्रेस के एक अनुभवी राजनेता थे. वह 1998 और 2018 को छोड़कर 1990 से लगातार छह बार विजयपुर से विधायक चुने गए थे. इससे पहले, 2019 के चुनावों में सिर्फ एक सीट जीतने वाली कांग्रेस को सोमवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब इंदौर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए थे. लोकसभा चुनावों से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं ने बड़े पैमाने पर पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का नाम सबसे ऊपर हैं.

ये भी पढ़ें- MP के खंडवा में गरजे राजनाथ सिंह, सूरत और इंदौर के चुनावी घटनाक्रम पर कह दी ये बड़ी बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP के इस जिले की महिला कलेक्टर पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, हो सकती है कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला 
MP News: अब तो दिग्विजय सिंह के करीबी भी छोड़ रहे हैं कांग्रेस, 6 बार के विधायक और मेयर ने भी थामा भाजपा का दामन
Threat to blow up Kendriya Vidyalaya located in IIT Indore campus on 15th August, warning sent via e-mail
Next Article
IIT इंदौर परिसर स्थित PM श्री केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी, आधिकारिक ई-मेल पर भेजी चेतावनी
Close
;