Violence: मऊगंज के बाद अब सीहोर में पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, ASI घायल, जवानों ने भागकर बचाई अपनी जान 

MP News: मऊगंज मामला अभी सुलझा नहीं है कि मध्य प्रदेश में पुलिस कर्मियों पर हमला करने का एक और मामला सामने आ गया है.इस बार सीहोर जिले में विवाद सुलझाने के लइे गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sehore Violence:  मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पुलिस के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें घर में तोड़फोड़ कर रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि अन्य जवानों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है. मामला जिले के इछावर थाना अंतर्गत गांव खेरी का है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

विवाद सुलझाने के लिए गई थी पुलिस 

जानकारी के मुताबिक इछावर थाना तहत आने वाले गांव खेरी निवासी कमलेश ने पिछले दिनों गांव गेरूखान थाना बिलकिसगंज की एक महिला से कोर्ट मैरीज कर उसे अपने गांव खेरी ले आया था. इस मामले की जानकारी जब महिला के परिजनों को लगी तो वह  गांव खेरी पहुंचे.

Advertisement
इसी दौरान मामले की भनक लगते ही युवक और उसके परिजन डरकर घर छोड़कर भाग गए. आरोपियों ने घर को सूना  देखकर उसमें तोड़कर करना शुरू कर दिया. 

इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इस पर एसआई रामनारायण धुर्वे दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे. इसी दौरान आरोपी हेमराज,विशाल, गजराज, राहुल और भूरा ने पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इसमें एस आई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया है. बाकी जवानों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. इसके अलावा उक्त आरोपियों ने फरियादी के घर में जमकर तोड़फोड़ की है. इस घटना के बाद एक बार फिर से कई सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Big News: नक्सल मुक्त होने वाले गांवों को एक करोड़ रुपए देगी सरकार, इनाम की राशि भी होगी दोगुनी, गृहमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Advertisement

ये भी पढ़ें Exclusive: जिन पंचायतों से नक्सलियों का हो जाएगा खात्मा... "नक्सल मुक्त गांव" का सर्टिफिकेट देगी सरकार, जानें क्या है योजना  


 

Topics mentioned in this article