सीहोर : गणेशोत्सव में भी दिख रही चंद्रयान की झलक, बच्चे ने बनाई शानदार झांकी

जानकारी के अनुसार कक्षा दूसरी के छात्र रुद्र प्रताप दिसावरी ने कड़ी मेहनत करके चंद्रयान की झांकी बनाई है जो लोगों को बहुत आकर्षित कर रही है. विद्यार्थी का कहना है कि चंद्रयान कामयाब हुआ था तो उसे काफी प्रसन्नता हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
सीहोर में चर्चा का विषय बनी चंद्रयान की झांकी

सीहोर : पूरी दुनिया में भारत के सफल मिशन चंद्रयान-3 की चर्चा हो रही है. अपने देश में भी अब त्योहारों में इसकी झलक देखने को मिलने लगी है. हाल ही में रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को चंद्रयान वाली राखियां बांधी थीं. अब गणेशोत्सव में चंद्रयान दिखाई दे रहा है. चंद्रयान-3 की कामयाबी के बाद सीहोर में इस बार गणेश उत्सव पर चंद्रयान की झलक नजर आ रही है. जिले के एक नन्हे बालक ने गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल पर चंद्रयान की झांकी बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

इस साल देश ने चंद्रमा के उस क्षेत्र में कदम रखा जहां अब तक कोई नहीं पहुंच पाया था. चंद्रयान मिशन की कामयाबी ने एक इतिहास रच दिया. इस मिशन को लेकर देशभर के विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह देखा गया था.

अनेक स्कूलों में भी चंद्रयान की रंगोली आदि बनाकर विद्यार्थियों ने इस मिशन के प्रति अपनी रुचि जाहिर की थी. अब गणेश उत्सव आ गया है तो एक विद्यार्थी ने गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल पर चंद्रयान की झांकी बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. 

यह भी पढ़ें : बिना चलाए ही हैंडपंप से निकल रहा पानी, क्या है सीहोर के इस अजीबोगरीब नल की कहानी?

चंद्रयान की कामयाबी से बढ़ा उत्साह
जानकारी के अनुसार कक्षा दूसरी के छात्र रुद्र प्रताप दिसावरी ने कड़ी मेहनत करके चंद्रयान की झांकी बनाई है जो लोगों को बहुत आकर्षित कर रही है. विद्यार्थी का कहना है कि चंद्रयान कामयाब हुआ था तो उसे काफी प्रसन्नता हुई थी. यही कारण है कि उसने गणेश जी की प्रतिमा स्थापना स्थल पर चंद्रयान की झांकी बनाना उचित समझा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : यह वोट की नहीं, धर्म और अधर्म की लड़ाई है... सीहोर में स्मृति ईरानी ने विपक्ष को दी चुनौती