BJP MLA's Viral Video: सीहोर जिले में सोमवार को एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान सीहोर से भाजपा विधायक सुदेश राय अपना आपा खो बैठे और सार्वजनिक रूप से गालियां देने लगे. बड़ी बात यह थी कि जब बीजेपी विधायक ने यह कारनामा किया तो उस दौरान थाना कोतवाली टीआई और अन्य पुलिस कर्मी उनके पास में ही मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Viral Video: पूरी हुई मन्नत तो गधों को थाल में परोसा गया गुलाब जामुन, वायरल हो रहा वीडियो
कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला जलाने पहुंचे थे बीजेपी विधायक
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला जलाने पहुंचे थे, इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई, धक्का मुक्की जल्दी ही हाथापाई में तब्दील हो गई. इसी दौरान आपा खोते हुए बीजेपी विधायक ने एक कांग्रेसी कार्यकर्ता को गाली देनी शुरू कर दी.
प्रदर्शन के दौरान अचानक उग्र हो गए और अपना आपा खो बैठे भाजपा विधायक
दरअसल, विरोध -प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक सुदेश राय अचानक उग्र हो गए और अपना आपा खो बैठे थे, फिर सामाजिक मान- मर्यादा भूलकर विधायक थाना कोतवाली टीआई के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ गालियों की बौछार कर दी. गाली गलौज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-पैसों के लिए बुजुर्ग मां पर जानलेवा हमला, बेटी ने बचा लिया वरना गला घोंटकर मार देता कलयुगी बेटा!
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बीजेपी विधायक का गाली वाला वीडियो
गौरतलब है विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुए झड़प के बाद बीजेपी विधायक सुदेश राय द्वारा दी गई गाली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विपक्ष इस मुद्दे पर विधायक को घेर रहा है. सोशल मीडिया पर विधायक के बर्ताव और भाषा शैली की जमकर आलोचना हो रही है.
पूर्व कांग्रेस नेता रहे बीजेपी विधायक सिहोर विधानसभा से हैं वर्तमान विधायक
उल्लेखनीय है सीहोर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गए सुदेश राय भले ही अभी भाजपा के टिकट से विधायक हैं, लेकिन पूर्व में उनका नाता कांग्रेस पार्टी से था. बताया जाता है वर्तमान में भाजपा विधायक सुदेश राय ने अपनी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था.