सीहोर 'जल अभाव ग्रस्त' जिला घोषित, बिना अनुमति बोरवेल खनन करने पर इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Sehore Water Crisis: भीषण गर्मी के बीच सीहोर जल संकट से जूझ रहा है. कई गांवों में लोग पानी के लिए परेशान हैं. इस बीच जिला कलेक्टर ने सीहोर को जल संकट को देखते हुए बिना अनुमति के बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sehore Water Crisis: मध्य प्रदेश के सीहोर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तेज धूप और गर्मी के चलते भूजल स्तर गिरता ही जा रहा है और इस समय सीहोर जल संकट से जूझ रहा है. कई गांवों में लोग पानी से परेशान हैं. कलेक्टर बाला गुरू ने जल संकट से निपटने के लिए जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित किया है. साथ ही अनुमति के बिना बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लगाया है. 

बिना अनुमति बोरवेल खनन करने पर इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

जिले के शाहगंज क्षेत्र में बिना अनुमति के बोरवेल खनन करने पर कार्रवाई की गई है. दरअसल, शाहगंज निवासी दिनेश साहू की शिकायत पर शाहगंज के ग्राम बांसगहन में बिना अनुमति के बोरवेल खनन करने पर मशीन चालक प्रभुराम, सुपरवाईजर बालाजी और शाहगंज के ग्राम बांसगहन के रहने वाले देवेंद्र सिंह के खिलाफ शाहगंज थाने की बकतरा चौकी में बीएनएस की धारा 223 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही बोरवेल मशीन को जब्त किया गया है. 

Advertisement

बोरवेल मशीन भी किया गया जब्त

शिकायत पर शाहगंज के नायब तहसीलदार री‍तेश जोशी, पटवारी और पुलिस बल के साथ ग्राम बांसगहन के किसान देवेन्द्र सिंह के खेत पर पहुंचे और खेत पर बोरवेल मशीन चलती हुई पायी गई. अधिकारियों द्वारा बोरिंग मशीन के ग्रामीण सीमा में प्रवेश और बोरवेल खनन की अनुमति के बारे में पूछने पर पता चला कि बोरवेल मशीन के प्रवेश व बोरवेल खनन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है.

Advertisement

बिना अनुमति बोरवेल खनन करने पर कलेकटर ने लगाया प्रतिबंध

बिना अनुमति के बोरवेल खनन करने और ग्रामीण सीमा में प्रवेश करने पर बोरवेल मशीन जब्त कर बकतरा पुलिस चौकी भेजी गई है. इसके साथ ही रतलाम के रहने वाले प्रभुराम (बोरवेल मशीन चालक), तमिलनाडु के रहने वाले सुपरवाईजर बालाजी और ग्राम बांसगहन निवासी देवेन्द्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

बता दें कि कलेक्टर बालागुरू ने गिरते भूजल स्तर व पेयजल संकट को देखते हुए जिले की सीमा में बोरवेल मशीन बिना अनुमति के प्रवेश करने और बिना अनुमति बोरवेल खनन करने पर प्रतिबंध लगाया है.

ये भी पढ़े: Road Accident: दमोह में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Topics mentioned in this article