दबंगों ने दलित महिला को लाठी-डंडों से पीटा, अब गांव से भगाने की दे रहे धमकी

सीहोर जिले के तकीपुर गांव में दबंगों ने एक वृद्ध दलित महिला को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और अब उसे गांव से भगाने की धमकी दी जा रही है. महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. (Sehore Dalit woman assault, caste violence, Madhya Pradesh crime news) इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sehore Dalit Woman Assault: सीहोर जिले में एक बार फिर जातिगत हिंसा का मामला सामने आया है. थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तकीपुर में एक वृद्ध दलित महिला के साथ गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की. घटना के बाद से महिला और उसका परिवार दहशत में है. आरोप है कि अब वही दबंग महिला को गांव छोड़ने की धमकियां दे रहे हैं, जबकि पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है.

दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई

मामला सीहोर मुख्यालय से सटे तकीपुर गांव का है. यहां रहने वाली वृद्ध दलित महिला के साथ गांव के दबंग राजमल परमार, उसके बेटे महेश परमार और कमलेश परमार ने लाठियों और डंडों से बुरी तरह मारपीट की. महिला के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान हैं. यह घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है.

जमीन के कब्जे को लेकर विवाद

पीड़ित महिला ने बताया कि दबंग परिवार उसके घर के पास की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. विरोध करने पर उन्होंने उसे और उसके परिवार को पीटा और अब गांव से भगाने की धमकियां दे रहे हैं. महिला ने कहा कि आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही है.

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की 

महिला की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लेकिन पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया. वह डर के साए में दिन गुजार रही है, क्योंकि दबंग लगातार धमकियां दे रहे हैं.

Advertisement

अजाक थाना ने कहा- मामला अभी नहीं पहुंचा

इस मामले में अजाक थाना टीआई अंसारउल्ला खान ने बताया कि यह केस फिलहाल कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है और अभी उनके पास नहीं आया है. जैसे ही केस ट्रांसफर होगा, जांच आगे बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में 'मौत का सौदा' : ₹24 की कफ सिरप पर सिर्फ ढाई रु. कमीशन ने ले ली 23 बच्चों की जान

Advertisement

दोनों पक्षों पर दर्ज हुई एफआईआर

वहीं, कोतवाली थाना टीआई रविन्द्र यादव ने बताया कि इस विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. दोनों ही शिकायतों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. टीआई का कहना है कि अभी तक महिला द्वारा धमकी मिलने की कोई अलग से शिकायत नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- BSF के प्लेन में उज्जैन के भईयों ने किया इंवेस्ट; अब जमीन पर मिलेगा हवाई आनंद, ऐसा है इनोवेटिव आइडिया

Advertisement