Holidays declared: VIT यूनिवर्सिटी में 8 दिसंबर तक अवकाश घोषित, छात्रों को हो रही भारी परेशानी, प्रबंधन ने दिया ये जवाब  

VIT University Holidays: सीहोर में VIT में बवाल के बाद 8 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस फैसले के बाद छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं प्रबंधन ने इस बारे में क्या जवाब दिया?  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

VIT University Holidays declared: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम कोठरी स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में हंगामे, तोड़फोड़, आगजनी के बाद अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 8 दिसंबर तक यहां पर अवकाश घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स को मेल भेज कर इस बात की सूचना दी गई है.  पहले 30 नवंबर तक अवकाश किया गया फिर अचानक 8 दिसम्बर तक यह बढ़ा दिया गया. 

छात्रों को भारी परेशानी

प्रबंधन द्वारा लिए गए इस फैसले के चलते यूनिवर्सिटी में अध्यनरत छात्रों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. उन्हें  हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए. जिसके कारण कॉलेज परिसर में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. स्टूडेंट्स घर जाने के लिए परेशान होते रहे बसों और अन्य वाहनों से भोपाल और इंदौर तक पहुंचे. उल्लेखनीय है कि वीआईटी यूनिवर्सिटी में देश के हर राज्य के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. अचानक अवकाश की घोषणा के चलते उन्हें काफी असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है. इस दौरान कई स्टूडेंट्स ने आनन फानन में अपने परिजनों को बुलाया तो कई टैक्सी बुक करा कर शहरों तक पहुंचे. 

छात्रों का कहना था कि बिना किसी पूर्व जानकारी के कॉलेज प्रबंधन द्वारा अवकाश कर दिया गया और हॉस्टल खाली करने के निर्देश दे दिए गए. ट्रेन रिजर्वेशन नहीं है अब घर तक वह कैसे पहुचेंगे उन्हें भी नहीं पता. 

गौरतलब है कि यहां हॉस्टल में करीब 15 हजार स्टूडेंट्स रह कर पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि अन्य करीब 7 हजार छात्र किराए के कमरों में रहते हैं. अब ऐसे में स्टूडेंट्स परेशानी झेल रहे हैं.  इस सम्बंध में  यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केके नायर का कहना है कि यूनिवर्सिटी में काफी तोड़फोड़ हुई है, बसों, कार में भी आग लगाई गई है. 8 दिसम्बर तक अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. छात्र हॉस्टल में रुकना चाहते हैं तो वह रुक सकते हैं जो घर जाना चाहते हैं वह जा सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Aakashwani Kendra: जय श्री महाकाल, ये आकाशवाणी का उज्जैन केंद्र है ...CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ