Train Accident: एक ही दिन में MP से दूसरा ट्रेन हादसा, शिवपुरी में मवेशियों के झुंड से टकराई ट्रेन

Indian Railways: एक ही दिन में एमपी में दो अलग-अलग जिलों में बड़ा रेल हादसा टल गया. शिवपुरी के पास हुए हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन पांच मवेशियों की मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवपुरी के पास ट्रेन से टकराया मवेशियों का झूंड

Shivpuri Train Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले में पारनखेड़ा रेलवे स्टेशन (Pankheda Railway Station) के पास हादसा हो गया. यहां शाम 6 से 7 बजे के बीच घटना घट गई. सोमवार की शाम शिवपुरी में ग्वालियर बीना पैसेंजर ट्रेन (Gwalior Bina Passenger Train) के साथ एक गंभीर घटना होते-होते टल गई. बताया गया कि चलती रेलगाड़ी के सामने अचानक गाय का एक झुंड आ गया, जिसमें पांच गाय रेल से कटकर मौके पर ही मौत के मुंह में समा गई.

ग्वालियर जा रही थी ट्रेन

गनीमत रही कि रेलगाड़ी के साथ कोई हादसा नहीं हुआ वरना यात्रियों की जान पर भी बन आ सकती थी. सोमवार को ग्वालियर बीना एक्सप्रेस गुना से शिवपुरी के रास्ते ग्वालियर की तरफ जा रही थी. शाम तकरीबन 6 से 7 बजे के बीच में रेल हादसा हो गया. दुर्घटना घटित होने के बाद रेलगाड़ी को करीब 10 मिनट तक रोका गया और ट्रैक की किसी तरह सफाई कर मौत के कारण रेल पटरी पर बिखरी पड़ी गायों को हटाया गया. जब ट्रैक क्लियर हुआ तब बीना ग्वालियर पैसेंजर को हरी झंडी दी गई.

ये भी पढ़ें :- MP में दांव पर लगी स्कूल जाने वाले मासूमों की जान, ओवरलोड होकर चल रही स्कूली ऑटो

Advertisement

इटारसी में पटरी से उतरी ट्रेन

बता दें कि सोमवार को ही इटारसी रेलवे स्टेशन के पास भोपाल सहरसा एक्सप्रेस के दो डब्बे पटरी से उतर गए. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई. लेकिन, हादसे के बाद चार घंटे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रही. बाद में दोनों डब्बों को ट्रेन से अलग करके ट्रेन को रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें :- Train Accident: इटारसी स्टेशन के पास हुआ रेल हादसा, रानी कमला पति-सहरसा एक्सप्रेस के इतने कोच पटरी से उतरे

Advertisement
Topics mentioned in this article