MP में सीनियर सिटीजन के खाते में जमा नहीं हुए 12 लाख रुपये के शेयर, SEBI से शिकायत में ये कहा...

Share Market News: सुराणा का कहना है कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में इस तरह की देरी कई सवाल खड़े तो करती ही है, साथ में शेयरधारकों के लिए चिंता वाला भी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: मध्य प्रदेश के एक सीनियर सिटीजन के 12 लाख रुपये की कीमत के शेयर (Share) 40 दिन बाद भी खाते में जमा नहीं हुए है. जबकि इन शेयर का एक दिन बाद ही खाते में जमा हो जाना अपेक्षित था. इस मामले की शिकायत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) से की गई है. राज्य के नीमच जिले के निवासी जिनेंद्र सुराणा के करीब 12 लाख रुपए मूल्य के शेयर खुद के डीमैट (Dmat) अकाउंट में चालीस दिन बीतने के बाद भी क्रेडिट (जमा) नहीं हुए है. सुराणा के मुताबिक इंदौर के ब्रोकर ‘स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड' के माध्यम से आठ नवंबर 2024 को भेल के 2066, टाटा पावर के 1100 कुल 12 लाख रुपये के शेयर खरीदे थे जो कि अगले ही दिन सुराणा के डीमैट अकाउंट में जमा हो जाने थे परंतु तय समय अवधि बीतने के बाद भी जब उनके खाते में यह शेयर जमा नहीं हुए तो सुराना ने स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड से पूछताछ की.

आगे ये हुआ

सुराणा के अनुसार उन्होंने जिसके जरिए यह शेयर खरीदे थे वहां से बताया गया कि किसी तकनीकी सुधार प्रक्रिया के कारण यह गड़बड़ी हुई है लेकिन एक माह से अधिक का समय बीतने के बावजूद खरीदे हुए शेयर उनके डीमेट अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुए और न ही कोई संतुष्टि कारक उत्तर मिला.

Advertisement
इस पूरे घटनाक्रम से परेशान सीनियर सिटीजन सुराणा ने 12 लाख रुपये राशि के शेयर खाते में जमा न होने की शिकायत ऑनलाइन भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) से की है. उसके बावजूद भी अभी तक खाते में शेयर जमा नहीं हुए हैं.

सुराणा ने बताया है कि उनके द्वारा पूनावाला के 2100 एवं ट्रेंट के 84 शेयर खरीदे गए थे, जो उनके खाते में मंगलवार को जमा हुए है, जबकि दो कंपनियों के शेयर अब तक जमा नहीं हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Kendriya Vidyalaya: केंद्रीय विद्यालय के दो टीचर के खिलाफ FIR, स्टूडेंट ने यह कहकर पी ली थी फिनायल

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha 2024: अपनी ही सरकार को BJP विधायक ने यौन शोषण के मुद्दे पर घेरा, जानिए विधानसभा में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Jabalpur News: आदिवासी परिवारों का हल्ला बोल, जिला प्रशासन से क्याें खफा है ट्राइबल्स?

यह भी पढ़ें : Van Mela Bhopal: अंतर्राष्ट्रीय वन मेला आज से, महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, जानिए क्या कुछ होगा खास

Topics mentioned in this article