स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप ने कबूला, MP में बदहाल है शिक्षा व्यवस्था! कांग्रेस ने बोला हमला

MP NEWS: मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक सार्वजनिक समारोह में स्वीकार किया कि वे कम से कम 500 शिक्षकों को जानते हैं जो स्कूल नहीं जाते और उन्होंने छात्रों को पढ़ाने के लिए दूसरे लोगों को नियुक्त किया है. जानें इस बयान पर क्या बोली कांग्रेस...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP NEWS: मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक सार्वजनिक समारोह में स्वीकार किया कि वे कम से कम 500 शिक्षकों को जानते हैं जो स्कूल नहीं जाते और उन्होंने छात्रों को पढ़ाने के लिए दूसरे लोगों को नियुक्त किया है. मंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर बुधवार को रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह द्वारा की गई इस स्वीकारोक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा और दावा किया कि यह एमपी के शिक्षा क्षेत्र की स्थिति को दर्शाता है. 

क्या बोले शिक्षा मंत्री? 

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "मैं व्यक्तिगत रूप से 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते और उन्होंने दूसरे लोगों को नियुक्त किया है. मेरे जिले में ऐसे करीब 100 शिक्षक हैं. ये समाज की चुनौतियां हैं जिन पर हमें विचार करना होगा."

स्कूल शिक्षा मंत्री ने अपने भाषण में खुले तौर पर कह डाला कि शिक्षा का व्यवस्था लचर है. हमें आपकी समस्याएं पता है, पर आपको भी अपनी चीजें सुधारने की जरूरत है. आए दिन स्कूल की खबरें पेपर में आती रहती हैं. मुझे खुद ऐसे 500 शिक्षकों का पता है जो अपने बदले 10-15 हजार के दूसरे शिक्षक रखे हुए हैं. मेरे जिले में ही 100 शिक्षक ऐसे हैं, हालांकि वो इन पर कार्रवाई की बात पर बचते नजर आए.         

Advertisement

पटवारी ने बोला हमला 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए एक पोस्ट में कहा, "यह बहुत शर्म की बात है कि आपके मंत्री को पता है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. फिर भी, कार्रवाई करने के बजाय, वह मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं."  वहीं मंत्री सिंह से बार-बार प्रयास करने के बावजूद संपर्क नहीं हो सका. 

इसे भी पढ़ें- MP NEWS: बेखौफ ट्यूशन पढ़ाते नजर आए सीएम राइज स्कूल के टीचर, अब होगा एक्शन!

Topics mentioned in this article