School Bus Accident: स्कूल बस और डायल 100 में भिड़ंत, कई बच्चों को आई चोटें

Mauganj Hindi News: मऊगंज जिले में एक स्कूल बस की डायल 100 गाड़ी से टक्कर हो गई, जहां कई छात्र घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mauganj Hindi News: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बारांव में डायल 100 पुलिस वाहन और एक स्कूल बस के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कई स्कूली बच्चे चोटिल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं, जिन बच्चों को चोट आई उन्हें  तत्काल मऊगंज सिविल अस्पताल भेजा गया है, जहां इलाज जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है कि टक्कर की वजह लापरवाही थी या कोई तकनीकी खामी. जांच के बाद पूरी जानकारी सामने आ पाएगी.

पुलिस ने क्या कहा?

मऊगंज एसडीओपी ने बताया कि पूरे मामले में घटना के बाद स्कूल की बस के साथ हंड्रेड डायल दोनों को थाने में खड़ा करवाया गया था, जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन बस को ठीक करवाने के लिए गैरेज लाया. पुलिस को प्रारंभिक जांच में बस में कई खामियां मिली हैं, जिसमें बस की स्थिति और हालत ठीक नहीं थी. कोई भी पैमाने पर बस का संचालन स्कूल के लिए प्रतिकूल उपयोगी नहीं था, जिस वजह से ऐसी घटना हुई.

हादसे में तीन छात्रों को चोटें आई थीं, जिनका मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया. हालांकि सभी बच्चों की हालत सामान्य बनी हुई है.

Advertisement

क्या बोले अभिभावक?

मामले में बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस को बताया है कि सबसे पहले हम विद्यालय प्रबंधन से बात करेंगे कि बस की हालत और जर्जर हो चुके वाहनों को सुधारा जाए. इसके बाद ही ये वाहन चलाए जाएं. हालांकि अभिभावकों ने थाने में कोई शिकायती आवेदन नहीं दिया है. उनका साफ तौर पर कहना है कि पहले इस बारे में हम विद्यालय प्रबंधन से बात करेंगे, उचित कार्रवाई न होने की दिशा के बाद ही पुलिस से शिकायत की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से ड्रग्स लाकर भारत में सप्लाई करता था पंजाब का लवलीत, 9 गिरफ्तार; रायपुर के नेटवर्क का भी भंडाफोड़

Advertisement