MP News: स्कूलों की हालत खराब, खौफ के साए में पढ़ रहे बच्चे; बिल्डिंग की मरम्मत करने तैयार नहीं अधिकारी

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दो गांवों के सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हो गई है, जिससे बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा खतरे में है. घट्टया तहसील के ग्राम उंटेसरा और सामरखेड़ी में प्राथमिक विद्यालयों की बिल्डिंगों की हालत खराब है, लेकिन विभाग ने अभी तक उनकी मरम्मत नहीं करवाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के पास दो गांव में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो गई हैं, विभाग भी तक इनकी मरम्मत नहीं करवा पाया है. डर के साए में शिक्षकों को खस्ता हाल भवन में ही स्कूल लगाना पड़ रहा है. वहीं, दूसरे स्कूल की कक्षाएं मंदिर में लगानी पड़ रही हैं. लापरवाही को छिपाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी बात तक करने को तैयार नहीं हैं. बता दें कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में ही एक दर्दनाक घटना घटी थी, जहां सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी.

आगर रोड स्थित घट्टया तहसील के ग्राम उंटेसरा में प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग के छत से प्लास्टर गिरने के साथ पिलर भी टूटने लगे हैं. दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं. बरसात में हालत और बदतर हो गई है. इसी को देखते हुए करीब दो सप्ताह पहले शिक्षकों और ग्रामीणों ने जिला पंचायत और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी.

Advertisement

बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक बिल्डिंग की मरम्मत के कोई प्रयास नहीं किए हैं. नतीजतन बच्चे डर के साए में पढ़ने को मजबूर हैं.

Advertisement

सामरखेड़ी में भी स्कूल जर्जर

एक और गांव सामरखेडी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में भी पानी टपकने व छत से प्लास्टर गिरने के साथ-साथ खड़े पिलर भी टूटने लगे हैं. यहां के शिक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी है, जल्द इसकी मरम्मत करवा दी जाएगी. अभी हादसे के डर से स्कूल पास में ही स्थित मंदिर में लगा रहे है. दोनों स्कूल के संबंध में डीईओ आनंद शर्मा ने डीपीसी अशोक त्रिपाठी को जानकारी होने का हवाला दिया, लेकिन त्रिपाठी से संपर्क नहीं हो सका.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भू-माफियों ने बनाईं अवैध कॉलोनियां, झांसा देकर बेचे प्लॉट; अब कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे लोग