बसों के बिल में फर्जीवाड़ा, खरीदी में लगे बिलों में भी घालमेल... पीएम श्री स्कूल में लाखों का भ्रष्टाचार

PM Shree School Scam: नर्मदापुरम के एक पीएम श्री स्कूल से लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. आरटीआई के तहत बिल निकालने पर पता लगा कि कई सारे फर्जी बिल लगाकर सरकार से पैसे लिए गए हैं. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नर्मदापुरम के एक पीएम श्री स्कूल में बड़ा स्कैम

Narmadapuram News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम शिक्षा विभाग (Education Department) पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि विभाग भ्रष्टाचार में अव्वल है. स्कूलों में सरकारी राशि की बंदरबांट किया जा रहा है. जिले में देखने को मिलती है . जिले के बनखेड़ी विकास खंड के पीएम श्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाखों का भ्रष्टाचार हो गया. स्कूली छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर प्राचार्य ने लाखों के बिल लगा दिए और राशि को आपस में ही बांट लिया. हैरत की बात ये है कि इन बिलों का भुगतान भी हो गया, जबकि जिन बसों से भ्रमण कार्यक्रम दिखाया गया, उनमें एक स्कूल बस का नंबर स्कूटी का निकला, तो वहीं अन्य बसें राजधानी भोपाल और राजगढ़ जिले में स्कूलों में लगी पाई गईं.

पीएम श्री स्कूल में लाखों का भ्रष्टाचार

सामान का भुगतान निजी खाते में

जांच में सामने आया कि स्कूल में स्टेशनरी से लेकर अन्य लाखों के बिलों का भुगतान किसी संस्था या दुकानदार को न करते हुए स्कूल के ही अतिथि शिक्षक के निजी खाते में कर लाखों रुपया निकाल लिया गया. पूरे मामले का खुलासा आरटी कार्यकर्ता गोलू सोनी ने किया. गोलू सोनी से जब एनडीटीवी की टीम ने बात की, तो उन्होंने बताया कि पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनखेड़ी में प्राचार्य ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लाखों के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है. उन्होंने मामले की शिकायत जिला कलेक्टर और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण से तक की है.

ये भी पढ़ें :- 'आयुष्मान' का भुगतान का संकट टला ! छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किए 375 करोड़, अटके हैं 900 करोड़

स्कूल प्राचार्य ने कही ये बात

इस मामले में स्कूल के प्राचार्य पीडी शर्मा से मामले के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पहले तो जवाब घुमाया. लेकिन, बाद में कहा कि मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है. इसकी जांच होगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरटीआई से निकाले दस्तावेज में जो बिल लगे हैं, वो सही है. उन्होंने कंप्यूटर मिस्टेक बताकर अपना पक्ष सुरक्षित करने की कोशिश की.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के गांव में निकाली सांपों को शोभायात्रा, खिलौनों की तरह हाथ में उठाया; देखने पहुंचे थे दूर-दूर लोग

Topics mentioned in this article