जुड़वां बच्चों को अस्पताल में छोड़कर फरार हुई महिला, मोबाइल नंबर और पता दिया गलत, अब ऐसे मां तक पहुंची पुलिस

Satna News: 20 जुलाई को इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. इसके बाद प्रबंधन ने फिर से परिजनों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद एसएनसीयू में पदस्थ चिकित्सक डॉ. योगेश मिश्रा ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: सतना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल के एसएनसीयू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में इलाज के लिए जुड़वां नवजात को भर्ती कराकर परिजन फरार हो गए और 12 दिन तक अस्पताल नहीं लौटे. वहीं एक नवजात की मौत होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना देने के लिए संपर्क किया, लेकिन दी गई जानकारी और मोबाइल नंबरों से संपर्क नहीं हो सका. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सतना अस्पताल चौकी में इसकी सूचना दी और परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

मौसी ने कराया था भर्ती

जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई को रामनगर से जुड़वां नवजातों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था. जन्म के तुरंत बाद ही बच्चों की हालत गंभीर हो गई थी. उन्हें एक महिला अस्पताल लेकर आई, जो रिश्ते में बच्चों की मौसी बताई. नवजातों को भर्ती कराने के बाद वो महिला भी चली गई और फिर कोई अस्पताल नहीं लौटा. 

Advertisement

एक बच्चे की मौत के बाद सक्रिय हुआ अस्पताल प्रबंधन

20 जुलाई को इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. इसके बाद प्रबंधन ने फिर से परिजनों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. तब जाकर एसएनसीयू में पदस्थ चिकित्सक डॉ. योगेश मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

माता-पिता को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और बीते 22 जुलाई को बच्चों के माता-पिता को रामनगर से खोजकर अस्पताल लाया गया. इस दौरान दूसरे नवजात की भी मौत हो गई थी. दोनों बच्चों के शव को मर्चुरी में रख दिया गया था, जिसे परिजनों के आने के बाद सौंप दिया गया. 

Advertisement

अवैध संबंधों से जन्में थे जुड़वां

बताया जा रहा है कि महिला पहले से विवाहित थी और उसके पति की 2022 में मौत हो चुकी थी. हालांकि इसके बाद वो अवैध संबंध में रह रही थी और इस दौरान जुड़वां संतान ने जन्म दिया. शायद इसी वजह से वह उन्हें स्वीकार ने से कतरा रही थी.भर्ती के समय जो मोबाइल नंबर अस्पताल में दर्ज कराए गए थे, वो बंद मिले. मंगलवार की शाम करीब 5 बजे महिला सतना जिला अस्पताल पहुंची और दोनों नवजातों के शव को लेकर रवाना हो गई.

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रवींद्र द्विवेदी ने बताया कि महिला ने पता गलत दर्ज कराया था, जिसके चलते तलाशी में दिक्कतें हुईं. 

ये भी पढ़े: 500 CCTV कैमरा खंगाला, 1500 KM तक पुलिस ने किया पीछा, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बादमाश गिरफ्तार

Topics mentioned in this article