एशियन शॉर्ट ट्रैक ट्रॉफी में सतना की बेटियों ने लहराया परचम, रच दिया ये खास इतिहास

Asian Short Track Trophy: सतना की रहने वाली दो युवतियों ने जिला और प्रदेश समेत पूरे भारत का नाम रोशन किया है. दोनों ने एशियन शॉर्ट ट्रैक ट्रॉफी में पदक जीतकर इतिहास रचा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सतना की बेटियों ने भारत का नाम किया रोशन

MP Girls Award: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले की दो बेटियों ने एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक ट्रॉफी (Asian Open Short Track Trophy) में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया. 20 से 23 अगस्त 2025 तक देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम स्थित हिमाद्रि इंटरनेशनल आइस रिंक पर पहली बार भारत में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 देशों के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. आयोजन एशियन स्केटिंग यूनियन के मार्गदर्शन एवं आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हुआ, जिसके मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं श्रीमती जेपी रहे.

सतना की इन बेटियों ने किया नाम रोशन

सतना की कु. पहल मोंगिया, पुत्री राशी एवं मोहित मोंगिया ने जूनियर ई कैटेगरी (333 मीटर) में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. पहल इस आयु वर्ग में भारत की पहली पदक विजेता खिलाड़ी बनीं. वहीं, सतना की कु. उद्रेका सिंह, पुत्री शिवांगी सिंह एवं विष्णु प्रताप सिंह ने वीमेंस रिले (3000 मीटर) में रजत पदक अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें :- शिवपुरी टाइगर रिजर्व में MT1 टाइगर का क्या हो गया शिकार? पिछले 6 महीने से लापता है बाघिन

कठिन परिश्रम से मिली सफलता - टीम मैनेजर

मध्य प्रदेश टीम मैनेजर विशेषता सिंह ने बताया कि इन उपलब्धियों के पीछे खिलाड़ियों का कठिन परिश्रम और अनुशासित प्रशिक्षण रहा. दोनों ने एक माह तक इंडिया कैंप में सुबह-शाम कड़ा अभ्यास किया. भारतीय टीम कोच वैभव अग्रवाल ने कहा, “यह सतना और भारत के लिए ऐतिहासिक पल है. वर्षों की मेहनत और संघर्ष का फल अब सामने आया है.”

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पहली बारिश ही नहीं झेल पाई नवनिर्मित पुलिया, 15 लाख रुपये लागत बहा पानी में, जानें - पूरा मामला

Topics mentioned in this article