थप्पड़कांड पर बवाल: सांसद गणेश सिंह के खिलाफ FIR की मांग, कांग्रेस ने पुलिस थाने का किया घेराव   

सतना में ‘थप्पड़कांड’ ने राजनीति में हलचल मचा दी है. Run for Unity कार्यक्रम के दौरान MP गणेश सिंह का एक Viral Video सामने आया, जिसमें उन्होंने नगर निगम कर्मचारी को थप्पड़ मारा. Congress ने FIR की मांग करते हुए थाने का घेराव किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna Thappadkand Case: सतना शहर का चर्चित ‘थप्पड़कांड' मामला अब तूल पकड़ चुका है. शनिवार को सेमरिया चौक पर ‘रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम के दौरान सांसद गणेश सिंह ने नगर निगम के मस्टर कर्मचारी और क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को थप्पड़ मारा था। इस घटना ने माहौल गरमा दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई.

कांग्रेस का मोर्चा और थाने का घेराव

शनिवार को कांग्रेस ने इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नगर निगम के कर्मचारी और पीड़ित गणेश कुशवाहा कोलगवां थाना पहुंचे. वहां सभी ने सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

थाने के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की भारी भीड़ जुट गई. माहौल बिगड़ने की आशंका देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात किया. सीएसपी और टीआई सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए थे.

परिवार ने लगाई सुरक्षा की गुहार

थाने पहुंची भीड़ के बीच एक भावनात्मक दृश्य भी देखने को मिला. पीड़ित की पत्नी और अबोध बच्चा भी उसके साथ मौजूद थे. परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने गणेश कुशवाहा का अपहरण कर बायपास ले जाकर धमकी दी और उससे जबरन वीडियो बयान रिकॉर्ड कराया. परिवार ने अब अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement

कांग्रेस ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सांसद गणेश सिंह का यह व्यवहार न सिर्फ सरकारी कर्मचारी का अपमान है, बल्कि कानून के खिलाफ भी है. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA क‍ितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी

वीडियो वायरल, बयान पर नया मोड़

यह मामला तब सामने आया जब ‘रन फॉर यूनिटी' के दौरान सांसद गणेश सिंह का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में वे नगर निगम के क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. हालांकि इसके बाद गणेश कुशवाहा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि सांसद मेरे बड़े भाई जैसे हैं, उन्होंने सिर्फ कंधे पर हाथ रखा था. लेकिन अब उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कांग्रेस नेताओं के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की मांग की है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. राजनीतिक हलचल के बीच थाने का माहौल गर्म है. शहरभर में यह ‘थप्पड़कांड' चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है और लोग लगातार इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Indore Fire: इंदौर केट रोड पर केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दो मह‍िलाओं की मौत