Satna Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक बुजुर्ग की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालने के बाद चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया. घटना में घायल हुए बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिलौरा गांव में सोमवार दोपहर सब्जी मंडी के पास दो युवकों ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने पहले पीड़ित की आंखों में लाल मिर्ची झोंकी, जिससे वह असहाय हो गया. इसके बाद चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
बताया जा रहा है कि डिलौरा निवासी अशोक कछवाह उर्फ पप्पू (56 वर्ष) दोपहर के वक्त घर से सब्जी खरीदने निकले थे. इसी दौरान मोहल्ले के ही संस्कार और शौर्या नामक युवकों ने उन्हें घेर लिया और वारदात को अंजाम दिया. हमले में अशोक के सिर पर चाकू से गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने लहूलुहान अवस्था में पड़े अशोक कछवाह को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, हमले के स्पष्ट कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बता रही है.
यह भी पढ़ें- 1000 से ज्यादा बच्चों को सेना और पुलिस में दिलाई नौकरी, बेरोजगारों के मसीहा बने ये रिटायर्ड सैनिक
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम देने की वजह से घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें- जबलपुर हादसे में बडा खुलासा: नट-बोल्ट ढीले होने से गिरा पिलर का फ्रेम, प्रतिबंधित साइट पर हो रहा था काम