Fake Products: सतना में नकली प्रोड्क्टस पर छापा; पतंजलि फूड्स ने की कार्रवाई, जानिए क्या कुछ मिला

Fake Products: लोकल कमिश्नर की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया था कि कंपनी द्वारा पतंजलि फूड्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क, लोगो और कॉपीराइट स्टाइल की खुली नकल कर बाजार में अनधिकृत रूप से नकली तेल बेचा जा रहा है. उसके बाद यह एक्शन हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fake Products: सतना में नकली प्रोड्क्टस पर छापा; पतंजलि फूड्स ने की कार्रवाई, जानिए क्या कुछ मिला

Fake Products: खाद्य तेल का प्रसिद्ध ब्रांड महाकोष की पैकेजिंग और लोगो की नकल कर महोदय नाम से नकली तेल बाजार में बेचने वाली सतना की कंपनी आशा एंड आशा ट्रेडर्स के खिलाफ गुरुवार को  कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई पतंजलि फूड्स लिमिटेड की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई. बताया गया था कि कंपनी महाकोष ब्रांड की हूबहू डिज़ाइन और ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर नकली उत्पाद तैयार कर रही है. पतंजलि फूड्स लिमिटेड की ओर से कानूनी फर्म नवकार एसोसिएट्स की अधिवक्ता नम्रता जैन एवं विजय सोनी ने दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था. न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री में छापेमारी के लिए लोकल कमिश्नर की नियुक्ति की.

ऐसे हुआ एक्शन

गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर लोकल कमिश्नर की टीम सतना पुलिस के साथ आशा एंड आशा ट्रेडर्स के परिसर पहुंची. निरीक्षण के दौरान वहां बड़ी मात्रा में महाकोष ब्रांड से मिलती-जुलती पैकिंग में महोदय नाम से नकली तेल पाया गया. मौके पर मौजूद टीम ने सभी संदिग्ध तेल डिब्बों और पैकिंग सामग्री को सर्च एंड सीज़र की प्रक्रिया के तहत जब्त कर सील कर दिया.

लोकल कमिश्नर की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी द्वारा पतंजलि फूड्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क, लोगो और कॉपीराइट स्टाइल की खुली नकल कर बाजार में अनधिकृत रूप से नकली तेल बेचा जा रहा था.

न्यायालय के आदेश के मुताबिक अब महाकोष नाम से तेल का उत्पादन, खरीद–फरोख्त, स्टॉक रखना, मार्केटिंग या विज्ञापन करना अदालत की अवमानना माना जाएगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्यवाई के बाद से नकली ब्रांड तैयार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : World Children Day: विश्व बाल दिवस पर सांची सहित MP की 100 इमारतें ब्लू लाइट से हुईं सराबोर

Advertisement

यह भी पढ़ें : Big Achievement: राजनांदगांव के प्रोफेसर डॉ डाकेश्वर की लिखी पुस्तक का लंदन में प्रकाशन, जानिए क्या है खास

यह भी पढ़ें : Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने MP के न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाई, जानिए रिटायरमेंट की उम्र

Advertisement

यह भी पढ़ें : DPI Order: सर्दियों में रंग-बिरंगे स्वेटर पहनने पर रोक नहीं; लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए निर्देश