Mr. Zero: मध्य प्रदेश में है भारत का सबसे 'गरीब' इंसान, सालाना इनकम है शून्य रुपए!

Zero Income Tax: उचेहरा तहसीलदार कार्यालय द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र में सतना निवासी संदीप कुमार नामदेव की मासिक या वार्षिक आय शून्य रुपए दर्ज की गई है. अमदरी निवासी संदीप कुमार नामदेव पिता राम बहोर नामदेव के नाम से जारी प्रमाण पत्र प्राधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Satna man with zero annual income

The Poorest Man Of India: सतना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय शून्य रुपए रिकॉर्ड हुई है. ऐसे में सतना का यह इंसान भारत के ‘सबसे गरीब व्यक्ति' में शुमार हो गया है. सबसे गरीब इंसान में शुमार हुए सतना के इस शख्स का आय प्रमाण पत्र बाकायदा तहसीलदार कार्यालय द्वारा जारी किया गया है.

उचेहरा तहसीलदार कार्यालय द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र में सतना निवासी संदीप कुमार नामदेव की मासिक या वार्षिक आय शून्य रुपए दर्ज की गई है. अमदरी निवासी संदीप कुमार नामदेव पिता राम बहोर नामदेव के नाम से जारी प्रमाण पत्र प्राधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हैं.

ये भी पढ़ें-MP Minister Vijay Shah: सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई कड़ी फटक

सतना का संदीप कुमार नामदेव के नाम से जारी हुआ जीरो आय सर्टिफिकेट

रिपोर्ट के मुताबिक जिले के संदीप कुमार नामदेव के नाम से जारी शून्य रुपए सालाना आय वाला प्रमाण पत्र प्रकरण क्रमांक आरएस/429/0111/22122/2025/बी-121/2025 के तहत 7 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है. दिलचस्प यह है कि जारी हुए आय प्रमाण पत्र को बकायदा प्राधिकृत अधिकारी रविकांत शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित है.

इंटरनेट पर वायरल हुआ प्रशासन द्वारा जारी अजीबोगरीब आय प्रमाण पत्र 

इंटरनेट पर वायरल अजीबोगरीब आय प्रमाण पत्र को लेकर प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है. मामला अब जांच का विषय भी बन गया है कि किस स्तर पर यह चूक हुई. स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने मामले की जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-भिंड में कुषोपित मिले एक ही परिवार के 3 मासूम, एक ने तोड़ा दम, आनन-फानन में ग्वालियर रेफर किए गए दो बच्चे

तहसील द्वारा जारी अजीबोगरीब इनकम सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन आय प्रमाण पत्र पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वास्तव में किसी नागरिक की आय शून्य हो सकती है या यह किसी कर्मचारी की लापरवाही का नतीजा है?

वायरल हुआ था एक व्यक्ति के नाम जारी तीन रुपए की आय वाला प्रमाण पत्र

गौरतलब है इससे पहले भी कोठी तहसील से एक व्यक्ति के नाम तीन रुपए की आय वाला प्रमाण पत्र वायरल हुआ था, जिससे तहसील की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे. लगातार आए ऐसे दो मामलों ने मामले में चूक को लेकर स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारी तक करने की बात कही है, ताकि भविष्य में ऐसी हास्यास्पद स्थितियों से बचा जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें-'तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा', फोन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. गोविंद सिंह मिली धमकी