विज्ञापन

भिंड में कुषोपित मिले एक ही परिवार के 3 मासूम, एक ने तोड़ा दम, आनन-फानन में ग्वालियर रेफर किए गए दो बच्चे

A Bhind Family's 3 Children Found Malnourished: कथित रूप से कुषोषण के शिकार तीनों बच्चों को नाजुक हालत में रविवार देर रात अस्पताल लाया गया. एक ही परिवार की हालत बेहद ही खराब थी. ढ़ाई वर्षीय एक मासूम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को ग्वालियर रेफर किया गया है. 

भिंड में कुषोपित मिले एक ही परिवार के 3 मासूम, एक ने तोड़ा दम, आनन-फानन में ग्वालियर रेफर किए गए दो बच्चे
A bhind family's 3 children found malnourished

Malnourished Child Death: भिंड जिले में एक परिवार के बीमार तीन बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल लगाया गया. तीनों मासूम कथित रूप से कुपोषण के शिकार के बताए जा रहे हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया है. 

कथित रूप से कुषोषण के शिकार तीनों बच्चों को नाजुक हालत में रविवार को अस्पताल लाया गया. एक ही परिवार की तीनों बच्चों की हालत बेहद ही खराब थी. यही वजह थी ढ़ाई वर्षीय एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को ग्वालियर रेफर किया गया है. 

ये भी पढ़ें-शातिर ठग ने दक्षिणा का दिखाया सब्जबाग, 21 पुरोहितों के साथ किया ठगी का अनुष्ठान, फिर मोबाइल बंदकर हुआ फरार

इलाज के दौरान ढ़ाई वर्षीय मासूम की मौत से हड़कंप

रिपोर्ट के मुताबिक ढ़ाई वर्षीय मासूम की मौत से छटपटा रही मां ने कहा कि उनके तीनों बच्चे कुषोषण के शिकार हैं. पीड़िता ने बताया कि उसकी ढ़ाई साल की बच्ची कुपोषण की शिकार थी, जिससे उसकी मौत हुई है. हालांकि इलाज कर रहे चिकित्सकों ने पीड़ित मां के दावों को नकारते हुए कहा कि बच्ची की मौत की वजह फूड पॉइजन से हुई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मासूम की मौत के बाद दो बच्चों ग्वालियर भेजा गया

बताया जाता है कि तीनों बच्चों को जब अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत बेहद चिंताजनक थी. बीमार तीनों मासूम बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बीमार दो अन्य मासूमों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-नहीं काम आया रसूख, BJP नेत्री के बेटे शिब्बू यादव को प्रशासन ने किया जिला बदर, 4 जिलों में नहीं मिलेगी एंट्री

पीड़ित परिवार मिहोना के हनुमान गढ़ी के निवासी है. सूत्र कहते हैं कि परिवार के डेढ़ वर्षीय और 3 वर्षीय मासूम भी कुपोषित पाए गए हैं. डॉक्टरों ने आनन-फानन में शेष दो बच्चों को ग्वालियर रेफर कर दिया. हड़कंप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच में जुट गई है.

बच्चे की कुपोषण से हुई मौत? डाक्टर कर रहे इनकार

भिंड जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए तीनों बच्चों में एक ढाई वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि ढ़ाई वर्षीय मासूम की मौत की वजह कुपोषण है, जबकि डॉक्टरों ने इससे इनकार करते हुए कि उनके बच्चे फूड पॉइजन के शिकार हैं.

ये भी पढ़ें-Vegetable Price Hike: बाजार में 1200 रुपए प्रति किलो बिक रही ये सब्जी! नाम सुनकर दंग रह जाएंगे आप?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close