Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले के उचेहरा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल करही के हेडमास्टर जयपाल दिनकर एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं. दरअसल, बहाली के तुरंत बाद उनका शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे सहकर्मी शिक्षकों से बहस करते और लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि हेडमास्टर प्रभार लेने के दौरान स्कूल पहुंचे थे, लेकिन उनकी हालत सामान्य नहीं थी. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. वीडियो में वे शिक्षकों से तीखी बहस करते दिख रहे हैं और भाषा भी अमर्यादित बताई जा रही है.
पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है, जब हेडमास्टर पर इस तरह के आरोप लगे हों. कुछ महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे नशे की हालत में सड़क किनारे पड़े दिखाई दिए थे. उस समय जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था. लेकिन, हाल ही में उन्हें एक बार फिर से बहाल कर उसी स्कूल का प्रभार सौंप दिया गया.
अभिभावकों में नाराज़गी
ताजा घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है. उनका कहना है कि जिस शिक्षक पर पहले ही गंभीर अनुशासनहीनता के आरोप लग चुके हों, उसे दोबारा जिम्मेदारी देना बच्चों के भविष्य के साथ जोखिम लेने जैसा है. उनका सवाल है कि क्या स्कूल जैसे संवेदनशील और बच्चों के भविष्य से जुड़े स्थान पर ऐसे व्यवहार को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- PDS Rice: एमपी में गरीबों के हक़ का 48 हजार क्विंटल चावल सड़ गया, दो साल तक सोता रहा सिस्टम
लगातार सामने आ रही घटनाओं ने शिक्षा विभाग की निगरानी और अनुशासन व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है. विभागीय अधिकारियों से अब सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Corruption News: शिक्षा विभाग में 218 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से मचा हड़कंप, अब तक दो पर गिरी गाज