MP Schools: सतना जिले के एक माध्यमिक शाला में शिक्षा लेने गए छात्र स्कूल परिसर में घास काटते नजर आए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप है कि माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधानाध्यापक ने पढ़ने आए छात्रों को स्कूल में उग आए बड़ी-बड़ी घासों को काटने और स्कूल की साफ-सफाई के काम में लगा दिया.
ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूलों को भी मुंह चिढ़ा रहा आधुनिक सुविधाओं से लैस छत्तीसगढ़ का एक सरकारी स्कूल
स्कूल में घास काटते और साफ-सफाई करते हुए साफ-साफ नजर आए छात्र
मामला मझगवां विकासखंड के अंतर्गत माध्यमिक शाला नकेहली का है, जहां बच्चों को स्कूल में घास काटते और साफ-सफाई करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं. पदस्थ प्रधानाध्यापक रामचरण मांझी पर आरोप हैं कि उन्होंने स्कूली छात्रों को साफ-सफाई कराने को कहा था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्कूल में उग आए घासों को उखाड़ने के लिए प्रधानाध्यपक ने छात्रों को लगाया
रिपोर्ट के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर पदस्थ प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिसर में उग आए लंबे-लंबे घास को उखाड़ने के लिए छात्रों को काम पर लगा दिया. वीडियो में प्रधानाध्यापक स्कूलों बच्चों को साथ लेकर परिसर की साफ-सफाई करते हुए नजर आए, जिसमें छात्र घास उखाड़ते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-100 New Bridge: छत्तीसगढ़ में बनेंगे 100 नए पुल, 375 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से दुर्गम इलाके बनेंगे सुगम
साफ-सफाई के लिए सभी शालाओं को ‘कंटिजेंसी बजट' उपलब्ध कराता है विभाग
गौरतलब है शिक्षा विभाग प्रत्येक वर्ष सभी शालाओं को ‘कंटिजेंसी बजट' उपलब्ध कराती है, जिसका उपयोग स्कूल परिसर की साफ-सफाई और शैक्षणिक सामग्री खरीदने में किया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर शाला परिसर में घास उग आई थी, तो उसकी सफाई के लिए बजट का उपयोग किया जाना चाहिए था, न कि बच्चों को यह कार्य सौंपा जाना चाहिए.
साफ-सफाई करते स्कूली बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद सामने आए डीईओ
मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कंचन श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छता अभियान चल रहा है. वायरल वीडियो के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच के बाद तय किया जाएगा कि संबंधित प्रधानाध्यापक पर कोई कार्रवाई की जाए या नहीं. हालांकि वायरल वीडियो में घास काट रहे बच्चोंं के कार्य को जोखिमपूर्ण कार्य ठहराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Monsoon Rain: MP में फिर तबाही मचाएगी मानसूनी बारिश, जानिए आज का हाल, 13-14 अगस्त के लिए है विशेष अलर्ट!