Rape Case: मजबूरी उठाया फायदा! मजदूरी के नाम पर जंगल ले जाकर किया रेप, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Rape Case in MP: मध्य प्रदेश की पवित्र नगर चित्रकूट से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां आरोपी ने पीड़िता को आश्रम में काम दिलाने के नाम जंगल ले गया और उसके साथ गलत काम किया. पुलिस ने शिकायत के बाद एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rape Case: सतना में दुष्कर्म का मामला आया सामने

Satna Rape Case: मजदूरी के बहाने जंगल ले जाकर महिला से दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार उसकी ससुराल से दबोच लिया. आरोपी ने बाबा के आश्रम में काम कराने के बहाने जंगल लेे जाकर घटना आंजम दिया था और शिकायत करने पर महिला तथा उसके पति की हत्या की धमकी दी थी. मामला धार्मिक नगरी चित्रकूट के हनुमान धारा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का है. जिसने चित्रकूट थाने में बीती 8 तारीख को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि बीते आठ जनवरी को वह मजदूरी करने के लिए आरोग्य धाम के पास खड़ी थी. तभी आरोपी आया और कहा कि बाबा की कुटिया में काम है. जहां मजदूर की आवश्यकता है. महिला मजबूरी के कारण उसके साथ ऑटो में बैठकर स्फटिक शिला के पास गई. जहां से वह नदी के उस पार ले गया और सूनसान स्थान में उसके साथ दुष्कर्म किया.

साड़ी से बांध दिया था पीड़िता का मुंह

आरोपी ने महिला को सूनसान स्थान में ले जाने के बाद उसकी साड़ी से मुंह बांध दिया था, ताकि वह शोर नहीं कर सके. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. रेप के बाद शिकायत करने पर पति तथा उसे जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी वहां से निकल गया. पीड़िता करीब सात दिन तक डरी सहमी रही. इसके बाद उसने पहले अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई.

Advertisement

आरोपी को भेजा गया जेल

थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि आरोपी छीर ताला थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसके ससुराल ताली मोहडा थाना मऊ जिला चित्रकूट से 48 घंण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किय़ा गया. न्यायालय के आदेश पर केन्द्रीय जेल सतना में निरुद्ध किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ कार्यक्रम, CM योगी करेंगे श्रीगणेश, ये होगा खास

Advertisement

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2025: इस बार लाडली बहनों को किस्त के साथ तिल-गुड़ व सुहाग सामग्री, महिला सशक्तिकरण पर जोर

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 60 के पार इतनी लाडली बहनाएं अपात्र! कांग्रेस ने कहा-बुजुर्गों का अपमान BJP का संस्कार