Satna MP Ganesh Singh: सांसद गणेश सिंह का थप्पड़ वायरल! जानिए कौन हैं 5 बार के MP, संपत्ति कितनी और कब विवाद में फंसे?

Satna MP Ganesh Singh Slap Case: मध्य प्रदेश के सतना से BJP सांसद Ganesh Singh विवादों में घिर गए हैं, उन्होंने एक निगमकर्मी (Municipal Worker) को थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो गया. जानिए, पांच बार के सांसद गणेश सिंह (Satna MP Ganesh Singh) के बारे में सबकुछ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna MP Ganesh Singh: मध्य प्रदेश के सतना जिले से सांसद गणेश सिंह ने सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में निगमकर्मी क्रेन ऑपरेटर को चांटा जड़ दिया. सांसद इस बात से नाराज थे कि वे जब अंबेडरकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नीचे उतर रहे थे तब मशीन में झटका लगा, साथ वे कुछ देर के लिए हवा में लटके रहे. कुछ संभलने के बाद उन्होंने निगमकर्मी का हाथ पकड़कर खींचा और उसके चांटा जड़ दिया.  इसका वीडियो वायरल होने के बाद सांसद गणेश चर्चा में आ गए. आइए, अब जानते हैं कौन हैं भाजपा सांसद गणेश सिंह, कितनी है उनकी नेटबर्थ समेत अन्य बातें...?        

Who is Satna MP: कौन हैं सतना सांसद गणेश?

भाजपा नेता गणेश सिंह सतना लोकसभा सीट से पांचवीं बार के सांसद है. उनका जन्म 2 जुलाई 1962 को सतना जिले के खमरिया गांव में हुआ था. सामान्य परिवार में जन्मे गणेश सिंह ने बीए, एमए और एलएलबी की पढ़ाई की. गणेश सिंह का सियासी सफर 1994 में जिला पंचायत सदस्य बनने से शुरू हुआ. इसके बाद धीरे-धीरे भाजपा में उनका कद बढ़ता गया. करीब 10 साल बाद भाजपा ने उन्हें 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार टिकट दिया. गणेश पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे और सतना लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. इसके बाद सांसद गणेश सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, इसके बाद वे 2004, 2009, 2014, 2019 और 2024 में लगातार सांसद चुने गए.

 Satna MP Ganesh Singh Net Worth: कितनी है सांसद की संपत्ति? 

जानकारी के अनुसार, सांसद गणेश सिंह के पिता कमलभान सिंह किसान थे. सांसद गणेश भी किसानी और व्यवसाय से भी जुड़े हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 9 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इसमें दो करोड़ की देनदारी भी बताई गई थी. उनके पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है. वहीं, सांसद गणेश सिंह के पास 295 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी मोना सिंह के पास 620 ग्राम सोना है.

वो बयान जो लोकसभा चुनाव में सुर्खियों में रहा 

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वर्तमान सतना सांसद गणेश सिंह का एक बयान जमकर चर्चा में आया था. उनके बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे कह रहे थे कि साम-दाम-दंड-भेद-अस्त्र और शस्त्र जिसका इस्तेमाल करना है करो, लेकिन मुझे बूथ जिताओ. उनके इस बयान ने काफी तूल पकड़ा था.    

Advertisement

Satna MP Ganesh Singh Controversy: सांसद कई मामलों में आरोपी

सांसद गणेश सिंह कई मामलों में आरोपी भी हैं. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा-420, 468, 467, 477-ए, 188, 120-बी, 471, 166, 217, 218 और 34 के तहत केस दर्ज हैं. इन सभी मामलों में या तो जांच चल रही है या फिर ये कोर्ट में विचाराधीन हैं.  

ये भी पढ़ें...

MP Foundation Day 2025: देश के 36 राज्यों में क्यों सबसे अलग है मध्य प्रदेश, जानिए वो 10 खास बातें

Advertisement

मंत्री ही नहीं, शिक्षक भी हैं सांसद डीडी उइके! सात साल पहले इस्तीफा देने के बाद भी कैसे हुआ ये कमाल?

PM मोदी आज छह घंटे रायपुर में, सुरक्षा ऐसी की हो जाएंगे हैरान, आने से लेकर जाने तक का कार्यक्रम भी जानिए

Advertisement
Topics mentioned in this article