दुकान बंद, बात बढ़ी… सीने में मारी गोली, सतना में किराना दुकानदार पर फायरिंग, हालत गंभीर   

MP Crime News: सतना जिले में देर रात किराना दुकान बंद करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दुकानदार के सीने में गोली मार दी. घायल दुकानदार को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Satna Crime News: अस्पताल में भर्ती घायल दुकानदार.

Satna Crime News: मध्य पद्रेश के सतना जिले के जैतवारा कस्बे में रविवार देर रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक युवक ने किराना दुकानदार के सीने में गोली मार दी. घायल दुकानदार को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार, आशुतोष नामदेव पिता दिनेश नामदेव (28), निवासी शेरगंज जैतवारा रविवार रात करीब 11 बजे विजय चौक स्थित अपनी किराना दुकान बंद कर रहे थे. इस दौरान किशन शीतलानी नाम का युवक वहां पहुंचा और कुछ सामान मांगने लगा. दुकान बंद हो जाने के कारण आशुतोष ने देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर आरोपी आग-बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा. विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने पास रखे अवैध कट्टे से फायर कर दिया. गोली आशुतोष के सीने के दाहिने हिस्से में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े. फायरिंग के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया.

घायल को जबलपुर ले गए परिजन 

घटना के समय मौके पर मौजूद मोहम्मद शमी ने तत्परता दिखाते हुए निजी वाहन से घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सीने में गोली फंसे होने और हालत गंभीर होने के चलते पहले रीवा रेफर किया, लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए घायल को जबलपुर ले गए.

Jagdalpur Maoist Surrender: जगदलपुर में 55 लाख के चार इनामी नक्सलियों का समर्पण, 40 लाख की इनामी नीतू भी शामिल

Advertisement

जल्द किया जाएगा गिरफ्तार 

घटना की सूचना मिलते ही जैतवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

IPS अमित के खुफिया रेड प्लान से टूटा दिलावर खान का खौफ, 15 घंटे की कार्रवाई, अब 'बोल' उठा MP का चिकलाना

Advertisement