MP के इस सरकारी दफ्तर में लगी भीषण आग, दस्तावेज जलकर ख़ाक 

MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक सरकारी दफ्तर में आग लग गई. इस आगजनी की घटना में सभी दस्तावाज जलकर खाक हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Aagjani: मध्य प्रदेश के सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना के पीछे रामना टोला में किराए के मकान में संचालित वाणिज्यिक कर विभाग के वृत्त एक कार्यालय में रविवार की सुबह आग लग गई. आग भवन के दूसरी मंजिल में लगी थी. इससे विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व कंप्यूटर सिस्टम जलकर खाक हो चुके हैं. इस खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन दस्तावेज नहीं बचाए जा सके हैं. 

जांच के बाद कारण होगा स्पष्ट

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह धुआं निकलने के बाद चौकीदार ने कार्यालय के अधिकारियों और दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. वाणिज्यिक कर कार्यालय में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

लेकिन फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आग लगने की मुख्य वजह क्या है ?

ये भी पढ़ें Video: दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कावड़ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल, हर जगह हो रही तारीफ

Advertisement

जर्जर हालत में है भवन

वाणिज्य कर व्रत एक का यह कार्यालय बेहद जर्जर हो चुके भवन में संचालित हो रहा है. भवन की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि कभी भी यहां कोई गंभीर हादसा हो सकता है. कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि अक्सर यहां का प्लास्टर टूट कर कर्मचारियों के ऊपर गिरता रहता है हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कार्यालय को शिफ्ट करने की कोशिश भी नहीं की जाती. बारिश के मौसम में हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. 

ये भी पढ़ें बिहार के दशरथ मांझी की तरह MP के भरत सिंह ने पेश की प्रेम की अनूठी मिसाल, पत्नी के लिए घर में ही खोद दिया कुआं

Advertisement

Topics mentioned in this article