Satna: नहीं मिला भोजन तो पहुंच गए कलेक्टर के घर, देर रात छात्रों ने दिया धरना

Student Protest: सतना में भोजन न मिलने से नाराज छात्रों ने कलेक्टर बंगले के सामने देर रात धरना दिया. तहसीलदार समेत तमाम पुलिस और प्रशासन के आधिकारियों ने मौके पर पहुंच इन्हें आश्वासन दिया और धरना खत्म कराया. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सतना में छात्रों ने कलेक्टर बंगले के बाहर दिया धरना

Student Protest in Satna: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के आदर्श नगर नई बस्ती स्थित पोस्ट मैट्रिक एससी वर्ग छात्रावास में लगातार हो रही अव्यवस्थाओं और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर छात्रों ने शुक्रवार देर रात कलेक्टर बंगले (Collector House Satna) के सामने धरना दिया. छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में भोजन की स्थिति दयनीय है. उन्हें भरपेट भोजन नहीं दिया जाता और कई बार जो खाना मिलता है, उसमें कीड़े मिले होते हैं. जब वे इसकी शिकायत करते हैं, तो छात्रावास प्रबंधन और वार्डन उन्हें धमकाते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.

छात्रों की परेशानी सुनने के लिए पहुंचे तहसीलदार

तहसीलदार ने सुनी छात्रों की परेशानी

छात्रों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए तहसीलदार सौरभ दुबे मौके पर पहुंचे और छात्रों से उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं. तहसीलदार ने वार्डन विमल तिवारी को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारना होगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि शनिवार को वे स्वयं छात्रावास पहुंचकर निरीक्षण करेंगे और यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाई गई,  तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Hanuman Jayanti: रेलवे की खास तैयारी, हनुमान जयंती मेला के लिए भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन

छात्रों ने लगाए ये आरोप

छात्रों ने बताया कि कई बार वे भूखे पेट सोने को मजबूर होते हैं. अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन मांगने पर उन्हें परेशान किया जाता है और शिकायत करने पर प्रताड़ित किया जाता है. इसके अलावा, छात्रावास की अन्य व्यवस्थाएं भी बेहद खराब हैं, जिससे पढ़ाई और दिनचर्या पर असर पड़ रहा है. छात्रावास की इस स्थिति को लेकर प्रशासन अब सख्त रुख अपना सकता है. तहसीलदार के आश्वासन के बाद छात्रों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी परेशानियां दूर होंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Love Affair: माशूका से मिलने रायपुर से अंबिकापुर आए थे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के पैसे और 4.5 लाख के जेवर जब्त

Advertisement
Topics mentioned in this article