सतना के चर्च में मिला युवती का शव
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बरा कला स्थित चर्च के हॉस्टल में रहकर अंग्रेजी सीख रही नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृत अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया. मौत की खबर लगते ही थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पंचनामा के बाद शव को मर्चुरी में शिफ्ट कर दिया गया है. मृत नाबालिग असम की रहने वाली थी, जो पिछले छह माह से हॉस्टल में रहकर अंग्रेजी सीख रही थी.
फांसी लगाने के मिले निशान
बताया गया कि प्रतिमा कोठी रोड़ बरा कला में रहकर अंग्रेजी सीख रही थी. रविवार की शाम पांच बजे के आसपास बरा कला चर्च की महिला स्टाफ ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के गले में फांसी लगने के निशान थे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या फिर कोई और घटना है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
ये भी पढ़ें :- Jabalpur Chief Justice: जैन समाज के आचार्य समय सागर महाराज से मिले एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रयासों की करी सराहना
विहिप और बजरंग दल सक्रिय
चर्च में नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत की वजह क्या है, यह जानने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, घटना के बाद से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हैं. नाबालिग लड़की की आत्महत्या के मामले की सूचना उसके परिजनों को फोन के माध्यम से दी गई है. पुलिस ने हॉस्टल इंचार्ज, चर्च प्रबंधन सहित स्टाफ से भी मामले में पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें :- Khandwa News: पीने का पानी मांग रही महिलाओं से SDM की हुई थी तकरार, निगम ने अब 8 से अधिक पर दर्ज कराई FIR