'सांड बनकर साधु संत चर रहे खेती'... सम्मेलन में MP के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान 

MP News: कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह का विवादित बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने भाजपा को घेरने के चक्कर में साधु-संतों के खिलाफ ही विवादित बात कह दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Controversial statement Congress MLA: मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के विधायक राजेंद्र कुमार सिंह का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में भाजपा को घेरने की कोशिश में साधु-संतो पर ही हमला कर दिया और कहा कि सांड बनकर साधु संत खेती चर रहे हैं. मामला सतना जिले का है. 

कार्यकर्ता सम्मेलन में कही बात

दरअसल  सतना के होटल भरहुत में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यहां कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु संतों पर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने भाजपा को घेरने की कोशिश में वह बातें कह दी जिससे साधु संतों में नाराजगी फैल सकती है.

Advertisement
Advertisement
राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है. गोलवलकर, श्यामा प्रसाद और उनके लोगों ने हिंदुत्व का जो बीज बोया था वह पौधा तैयार हो गया. वह वृक्ष बन रहा है. उस विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए संयोग कुछ ऐसा बन गया है.

ये भी पढ़ें दबाव सहन नहीं कर पा रहा हूं... मौत से पहले व्यापारी ने तहसीलदार को दिया आखिरी बयान

ये भी कहा 

उन्होंने कहा कि  पहले राम मंदिर आ गया और फिर महाकुंभ आ गया.  मेरा आंकलन है कि 12 करोड़ से अधिक लोग नहीं गए हैं. लेकिन वाट्सएप यूनिवर्सिटी ने 60 करोड़ लोगों के दिमाग में भर दिया. फिर साधु-संन्यासी , बाबा -बैरागी, महामंडलेश्वर इनको जनता के बीच में छोड़ दिया है. जाओ सनातन धर्म की बात करो, हिंदुत्व का प्रचार करो,भाजपा का प्रचार करो और ये सांड दूसरों का खेत चर रहे हैं. ये जो भारत की पहचान धर्म निरपेक्षता की है , सर्व धर्म सम भाव की है, समाजवाद की और हमारी जो संवैधानिक संस्थाएं हैं सब चरमरा रहीं हैं. बहुत बड़ी चुनौती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CBI Raid Updates: रायपुर में भूपेश बघेल के घर से लौटी CBI, भिलाई में टीम अभी भी मौजूद; छत्तीसगढ़ में 17 ठिकानों पर हुई थी रेड

Topics mentioned in this article