कोरोना काल में माता-पिता खोने वाले बच्चों के साथ कलेक्टर ने खेली होली, गिफ्ट पाकर खिल उठे चेहरे

Satna Collector: सतना कलेक्टर ने कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों के साथ होली खेली. इस दौरान उन्होंने बच्चों को गिफ्ट भी दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Satna News: कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के बीच सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस ने फूलों की होली खेली. बाल रंग के नाम से आयोजित इस समारोह में  कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बच्चों को रंग, गुलाल, मिष्ठान नए कपड़े और गिफ्ट आइटम भी प्रदान किए गए. बच्चों के खेलने के लिए पार्क में झूले आदि की व्यवस्था की गई. सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके साथ रंग गुलाल तथा पुष्पों की होली. कलेक्टर बंगले मे आयोजित समारोह से बच्चों के चेहरों पर खुशियों के रंग दिखा.

रविवार को बच्चों संग होली मिलन ‘‘बाल रंग 2025'' का  आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम चार वर्षो से आयोजित हो रहा है. महिला बाल विकास विभाग ऐसे कार्यक्रमों को बच्चों के लिए आयोजन करता है. बाल रंग के आयोजन में जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य भी शामिल हुए इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इससे बच्चों को खुशी मिलती है.

Advertisement

400 बच्चे हुए शामिल

कलेक्टर बंगला में आयोजित बाल रंग समारोह में करीब 400 निराश्रित बच्चों ने हिस्सा लिया. बताया जाता है कि इन सभी बच्चों की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा सीएआर और सरकारी फंड के तहत निभाई जा रही है. उनके पठन-पाठन का कामकाज भी शासन के जिम्मे है. महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह के अनुसार, कोविड-19 महामारी के दौरान जिले में करीब 36 बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया था. इसके अलावा तमाम निराश्रित बच्चे हैं, जिन्होंने किसी कारण से अपने माता-पिता को खो दिया है. उनका भी ध्यान शासन प्रशासन के द्वारा रखा जा रहा है.

Advertisement

खिले बच्चों के चेहरे

त्योहार के दिन कलेक्टर को अपने बीच पाकर तमाम बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. कलेक्टर ने एक परिवार की तरह उनके साथ घुल-मिलकर होली खेली. जब उन्हें विदा किया, तब सभी को एक उपहार भी भेंट किया. इससे बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mauganj Violence: शादी की तैयारियां कर रहे थे घर वाले, बेटे का शव पहुंचते ही बेसुध हुए परिजन, जवाब देने से बचते रहे मंत्री 

Topics mentioned in this article