Satna Birthday Viral Video: मध्य प्रदेश के सतना जिले में जेल से रिहा होने के बाद आदतन अपराधी ने हवाई फायर करते हुए अपना बर्थडे (Birthday) सेलिब्रेट किया. वहीं बीच सड़क केक काटते समय जब कई लोग वहां मौजूद थे, तभी आदतन अपराधी में एक के बाद एक कई हवाई फायर किए. इस घटना में वह स्वयं भी शिकार होते बाल-बाल बचा. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो के सामने आने पर अब सतना पुलिस (Satna Police) इसकी जांच में जुट गई है.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में रहने वाला बाबू सिंह परिहार पिछले दिनों एक अपराध के मामले में जेल गया था और वहां से लौटने के बाद 3 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा था. जश्न के दौरान बीच सड़क पर करीब एक दर्जन से अधिक लोग बैंड बाजा के साथ केक काट रहे थे और इसी बीच बाबू परिहार नामक व्यक्ति ने हवाई फायर किया.
जन्मदिन के जश्न में डूबे बाबू परिहार की जान भी जोखिम में पड़ गई थी. बताया जाता है कि हवाई फायर के दौरान गोली कुछ अंदाज में चलाई कि वह उसके ही कनपटी के पास से गुजर गई. गनीमत थी कि वह बाल-बाल बच गया. अन्यथा जन्मदिन का जश्न बाबू के लिए खुद घातक साबित हो सकता था.
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: 'मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वीर जवानों को सैल्यूट', देखिए CM मोहन यादव का खास वीडियो
यह भी पढ़ें : KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: 'भारत का एक्शन नपा-तुला! जिम्मेदारी भरा व गैर-उकसावे वाला', ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव
यह भी पढ़ें : Mock Drill in MP: मॉक ड्रिल से बिल्कुल न घबराएं, सरकार ने बताया इसलिए हो रहे हैं अभ्यास