Satna: अमिलिया गांव में पांच दिनों से छाया है अंधेरा, बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया जलसत्याग्रह

Satna News: सतना से बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, अमिलिया गांव में लोग 5 दिनों से अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जलसत्याग्रह शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सतना के नागौद विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आया है. दरअसल, ग्राम पंचायत लालपुर के अमिलिया गांव में ट्रांसफार्मर पिछले पांच दिनों से जला हुआ है, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है. ग्रामीणों ने 18 जुलाई को इसकी जानकारी बिजली विभाग को दे दी थी, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी विभाग ने ट्रांसफार्मर बदलने की कोई पहल नहीं की, जिससे अब ग्रामीणों में आक्रोश है. 

बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया जलसत्याग्रह

वहीं विभाग की लापरवाही से आक्रोशित होकर स्थानीय निवासियों ने बुधवार से जलसत्याग्रह शुरू कर दिया है. ग्रामीण तालाब के पानी में खड़े होकर अपनी मांगों को लेकर विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है कि न बिजली है, न पंखा, न जल व्यवस्था. बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. उमस भरी गर्मी में पांच दिन से बिजली गुल रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Advertisement

मौके पर पुलिस पहुंची

आंदोलन की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन ग्रामीण अपने सत्याग्रह पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता, तब तक जलसत्याग्रह जारी रहेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है, जिससे ग्रामीणों में और नाराजगी देखी जा रही है.

Advertisement

ग्रामीणों के समर्थन में जिपं सदस्य भी 

जल सत्याग्रह का रहे ग्रामीणों के समर्थन में जिला पंचायत के सदस्य विमल कोल भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया. बता दें कि पिछले दिनों विमला कोल ने भी बिजली विभाग की मनमानी पर जिला पंचायत के सदन में सवाल उठाए थे.

Advertisement

ये भी पढ़े: सिस्टम ने मुझे मार डाला, जिंदा कर दीजिए साहब...फरियाद लेकर शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचा बुजर्ग किसान

ये भी पढ़े: MP पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में जवानों को खास संदेश, 'सोने से पहले करें श्रीरामचरितमानस का पाठ...'

Topics mentioned in this article