Satna Airport: सतना एयरपोर्ट पर सांपों का डेरा; किंग कोबरा जैसे जहरीले नाग से सुरक्षा कर्मियों में दहशत

Satna Airport: सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों में कई बार खतरनाक प्रजातियों के सांप एयरपोर्ट परिसर में दिखाई दिए हैं. कुछ मामलों में किंग कोबरा जैसे विषैले सांपों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Satna Airport: सतना एयरपोर्ट पर सांपों का डेरा; किंग कोबरा जैसे जहरीले नाग से सुरक्षा कर्मियों में दहशत

Satna Airport: जहां एक ओर सतना के पड़ोसी जिले रीवा के एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान आसमान में उड़ान भरने लग है, वहीं सतना एयरपोर्ट नागलोक में बदलता जा रहा है. यहां आए दिन किंग कोबरा, रॉक पाइथन जैसे जहरीले सांपों के दिखने से हड़कंप मचा हुआ है. एयरपोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर इस मामले में चुप्पी साध ली है. जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट निर्माण के बाद से ही परिसर में झाड़ियों और खुले मैदानों की वजह से सांपों का डेरा बना हुआ है.

सुरक्षा कर्मियों का क्या कहना है?

सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों में कई बार खतरनाक प्रजातियों के सांप एयरपोर्ट परिसर में दिखाई दिए हैं. कुछ मामलों में किंग कोबरा जैसे विषैले सांपों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाना पड़ा. नाम उजागर न करने को शर्त पर एक हवलदार ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराते हुए कई बार दवाई का छिड़काव और झाड़ियों की सफाई कराने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इससे ड्यूटी पर तैनात कर्मी हमेशा खतरे के साए में काम कर रहे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास लंबे समय से वन्य जीवों का प्राकृतिक आवास रहा है, लेकिन निर्माण कार्य के बाद भी उचित जैविक नियंत्रण नहीं किया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि समय रहते अगर परिसर की नियमित सफाई और कीटनाशक छिड़काव नहीं किया गया, तो सांपों की बढ़ती गतिविधि किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. फिलहाल एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा कर्मियों और स्टाफ ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि नागलोक बन चुके एयरपोर्ट को फिर से सुरक्षित बनाया जा सके. इस मामले में जब एयरपोर्ट अथॉरिटी के सतना एयरपोर्ट हेड अशोक गुप्ता से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

यह भी पढ़ें : Satna Airport: खत्म हुआ इंतजार, सतना एयरपोर्ट तैयार, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से कर सकेंगे हवाई सफर

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: लाडली बहनों को 1500 रुपये; सरकारी भवनों में सोलर प्लांट, जानिए मोहन कैबिनेट के प्रमुख फैसले

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये

Topics mentioned in this article