Satna Airport News: लंबे इंतजार के बाद सतना एयरपोर्ट (Satna Airport) अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. यह एअरपोर्ट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी (Regional Connectivity) और पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. इस नई पहल से पर्यटकों को सतना और इसके आसपास के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों (Tourist Places) तक पहुंचने में आसानी होगी, यहां से जल्द ही पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा (PM Shri Paryatan Vayu Seva) के तहत उड़ानों का भी संचालन शुरू किया जाएगा.
ऐसा है शेड्यूल (Flight Schedules)
- सोमवार को भोपाल- जबलपुर - रीवा - सिंगरोली – रीवा- जबलपुर - भोपाल
- मंगलवार को भोपाल - खजुराहों – रीवा - सिंगरोली – रीवा - खजुराहों - भोपाल
- बुधवार को भोपाल- जबलपुर - रीवा - सिंगरोली –रीवा - जबलपुर - भोपाल
- शुक्रवार को भोपाल- जबलपुर - रीवा - सिंगरोली – रीवा - जबलपुर - भोपाल
- शनिवार को भोपाल - खजुराहों – रीवा - सिंगरोली – रीवा - खजुराहों - भोपाल
- रविवार को भोपाल - खजुराहों – रीवा - सिंगरोली – रीवा - खजुराहों - भोपाल
क्या है पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा? (What is PM Shri Tourism Air Service)
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के पर्यटन स्थलों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना है. सतना एयरपोर्ट से जुड़ने वाले रूट्स को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिल सकें.
एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. होटल, गाइड सेवा, ट्रांसपोर्ट और अन्य सहायक सेवाओं को इससे लाभ मिलेगा.
कैसे होगी बुकिंग? (Flight Booking)
सतना एयरपोर्ट का संचालन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अब जल्द ही पर्यटक हवाई यात्रा का लुत्फ उठाकर इस क्षेत्र की सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों का आनंद ले सकेंगे. पर्यटक वायु सेवा में बुकिंग के लिए www.flyola.in वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है, एवं 18004199006 पर कॉल करके भी बुक कर सकते है.
यह भी पढ़ें : MP Tourism: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरु, 8 स्थानों से मिलेगी फ्लाइट, CM ने क्या कहा जानिए
यह भी पढ़ें : Air Service in MP: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त से नया शेड्यूल जारी, यहां देखिए उड़ान की पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें : PARTH Scheme in MP: "पार्थ" योजना लॉन्च, जानिए युवाओं को कैसे मिलेगा इसका फायदा, युवा महोत्सव का समापन
यह भी पढ़ें : Controversy: ईसा मसीह के खिलाफ विवादित बयान, BJP विधायक के नाम FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला?