Narmadapuram Sarla Mishra: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिला निवासी कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत के मामले में अब दोबारा जांच होगी. सरला मिश्रा की मौत 14 फरवरी 1997 में भोपाल के टीटी नगर स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. मौत के समय उनका शव जला हुआ मिला था. पुलिस ने इस मामले में खात्मा रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी, जिसे 28 साल बाद भोपाल कोर्ट ने गंभीर खामियों के चलते खारिज कर दिया है और मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए हैं.
अब होगी गहराई से होगी जांच-अनुराग मिश्रा
सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने कोर्ट के इस आदेश का स्वागत किया और कहा कि यह फैसला न्यायोचित है. अनुराग मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के आदेश से अब तत्कालीन समय में 1997 में जितने भी अधिकारी इस केस में इंवॉल्व थे, उनकी भूमिका की जांच होगी और सब की कलई सामने आ जाएगी. कोर्ट ने बिंदुवार जांच के आदेश दिए हैं और अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों की पैनल बनाकर जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Rape Case: दुष्कर्म के बाद महिला को कुएं में फेंका, गांव वालों ने बचाई जान... कई रहस्यों को सुलझाने में लगी पुलिस
सरकार से लगाई गुहार
अनुराग मिश्रा ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाए और जो सफेद पोश लोग हैं, उनके नाम भी सामने आने चाहिए. कोर्ट में दोबारा सरला के मौत की फाइल दोबारा खुलने से उनके परिवार को राहत मिली है और उन्हें न्याय की आशा जगी है.
ये भी पढ़ें :- पंचायत मंत्री ने कहा- मैं इस घटना से शर्मिंदा हूं, CEO पर केस दर्ज; अध्यक्ष को धमकी देने पर निलंबन की कार्रवाई...