विज्ञापन

पंचायत मंत्री ने कहा- मैं इस घटना से शर्मिंदा हूं, CEO पर केस दर्ज; अध्यक्ष को धमकी देने पर निलंबन की कार्रवाई...

Case Registered Against CEO OP Asthana : जनपद सीईओ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. CEO ने अमरपाटन जनपद अध्यक्ष को फोन पर गोली मारने की धमकी दी थी. इस मामले पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. कहा- मैं इस घटना से शर्मिंदा हूं...

पंचायत मंत्री ने कहा- मैं इस घटना से शर्मिंदा हूं, CEO पर केस दर्ज; अध्यक्ष को धमकी देने पर निलंबन की कार्रवाई...

Maihar News : मध्य प्रदेश के मैहर जिले में इन दिनों जनपद सीईओ और अमरपाटन जनपद अध्यक्ष के बीच जारी विवाद का मामला अब भोपाल तक पहुंच चुका है. इस मामले पर शुक्रवार को मैहर दौरे पर आए पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. घटना की निंदा की है. वहीं, अब सीईओ की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है.

जनपद पंचायत अमरपाटन में पदस्थ सीईओ ओपी अस्थाना के खिलाफ अंतत: मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपी सीईओ के विरुद्ध बीएनएस की धारा 79, 224, 351 (3)और 352 का प्रकरण दर्ज किया गया. जनपद सीईओ के कृत्य के बाद जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है. फिलहाल जिला पंचायत सीईओ ने जिला कार्यालय से अटैच कर दिया. वहीं, पुलिस ने पन्ना जिले के साकरिया से हिरासत में लेकर थाने पहुंची. जहां पर मुचलके पर जमानत दे दी गई. सीईओ ओपी अस्थाना के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो सकती है.

क्या था मामला 

जनपद सीईओ ओपी अस्थाना ने बीते 16 अप्रैल की रात करीब 10 बजे जनपद पंचायत अमरपाटन की अध्यक्ष माया विनीत पांडे को फोन कर गोली मारने की धमकी दी थी. जनपद सीईओ ऑडिया सोशल मीडिया में दूसरे दिन वायरल हुआ. ऑडियो में वह कहते सुने गए थे कि गोली कहीं भी चल सकती है. टिकुरिया टोला में या फिर जनपद कार्यालय में भी. सीईओ की धमकी के बाद अध्यक्ष माया पाण्डेय ने मामले की शिकायत अमरपाटन थाने में दर्ज कराई थी. विवेचना के उपरांत पुलिस ने सीईओ पर मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया.

कैसे बढ़ी तकरार

बताया जाता है कि बीते 4 अप्रैल को अमरपाटन जनपद में सामान्य सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस बैठक में जनपद सीईओ समय पर नहीं पहुंचे तो सभी सदस्यों ने मिलकर निंदा प्रस्ताव पास करते हुए शासन से कार्रवाई के लिए पत्राचार किया. जब सीईओ वहां पर पहुंचे तो सदस्यों से तू तड़क हो गई. दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर अपना आवेदन दिया. हालांकि, इस दौरान किसी प्रकार का प्रकरण कायम नहीं हुआ था. इसके बाद जनपद अध्यक्ष के पति विनीत पांडे ने CEO के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत दर्ज कर दी तो सीईओ ने फोन पर डराना धमकाना शुरू कर दिया.

इससे पहले RTI कार्यकर्ता से की थी मारपीट

ओपी अस्थाना ने सतना जिले में पोस्टिंग के दौरान सिविल लाइन इलाके में आरटीआई कार्यकर्ता राजा भैया तिवारी के साथ मारपीट की थी. थाने में केस दर्ज किया गया था. इस केस पर अदालत ने सीईओ पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया और अदालत उठने तक कोर्ट में खड़े रहने की सजा सुनाई थी. ओपी अस्थाना के खिलाफ पूर्व में भ्रष्टाचार के आरोपी लग चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Naxal Surrender: 49 लाख रुपये के इनामी समेत 33 नक्सलियों की गिरफ्तारी और सरेंडर पर अमित शाह आए सामने, फिर किया ये बड़ा ऐलान

पंचायत मंत्री बोले शर्मिंदा हूंं...

मैहर जिले के प्रवास पर पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से जब पत्रकारों ने चर्चा की, तब उन्होंने कहा कि विभाग का मंत्री होने के नाते मैं इस घटना से शर्मिंदा हूं. एफआईआर हो चुकी है. निलंबन की कार्रवाई हुई. यह कंडक्ट सेवा समाप्त के योग्य है. हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'गोली कहीं भी चल सकती है'... CEO ने जनपद पंचायत अध्यक्ष को दी धमकी, थाने में शिकायत दर्ज 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close