Sansad Khel Mahotsav: भारत को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले, देश के गौरव, पूर्व भारतीय कप्तान और महान क्रिकेटर कपिल देव आज भोपाल आ रहे हैं. कपिल देव पहले भोपाल आएंगे, फिर यहाँ से विदिशा के लिए रवाना होंगे और विदिशा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद शिवराज सिंह चौहान के साथ शामिल होंगे. वहीं सांसद खेल महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी शिरकत करेंगे. मनसुख मांडविया विदिशा जिला खेल परिसर में शाम साढ़े 5 बजे सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
पंचायत, विधानसभा और संसदीय स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने और देशी खेलों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से इस बार प्रतियोगिताएँ व्यापक स्तर पर होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल की गई है."
सांसद खेल महोत्सव में प्रतियोगिताएँ तीन स्तरों पर ग्राम पंचायत, विधानसभा और संसदीय स्तर पर आयोजित की जाएँगी. उन्होंने कहा कि देशी खेलों को फिर से स्थापित करने के उद्देश्य से कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिताएँ भी कराई जाएँगी. इन खेलों का आयोजन संसदीय क्षेत्र स्तर तक किया जाएगा. केन्द्रीय मंत्री ने आयोजन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि पहले मंडल स्तर पर टीमें अपने मैच खेलेंगी. मंडल के विजेता विधानसभा स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
प्रत्येक आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके बाद इन विजेता टीमों में से चुनी गई आठ-आठ टीमें संसदीय स्तर पर भिड़ेंगी. उन्होंने कहा कि संसदीय स्तर पर भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएँगे. उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मन को भी आनंद देते हैं. इसलिए पंचायत स्तर पर ऐसे खेलों का आयोजन किया जाएगा जिनमें ग्रामीण जन आसानी से भाग ले सकें. इनमें रस्साकशी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ जैसे हल्के-फुल्के खेल शामिल किए जाएँगे.
37 हज़ार से ज़्यादा खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
ग्रामीण स्तर से लेकर संसदीय स्तर तक खिलाड़ियों में जोश देखने को मिल रहा है. हजारों युवा इस महोत्सव में भाग लेकर खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं. खेलों के प्रति उत्साह और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में टॉर्च रिले निकाली जाएगी. पंचायत स्तर पर रस्साकशी, कुर्सी दौड़ और चम्मच दौड़ जैसे मनोरंजक खेल रखे गए हैं, जबकि कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिताएँ संसदीय स्तर तक होंगी. इसके अलावा, स्थानीय परंपराओं और रुचियों को ध्यान में रखते हुए विदिशा में फुटबॉल, खातेगाँव में कुश्ती, इच्छावर में खो-खो और मंडीदीप में हॉकी प्रतियोगिताएँ स्थानीय स्तर पर कराई जाएँगी. अब तक कुल 37 हज़ार 38 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है. 2 नवंबर से 19 नवंबर 2025 के बीच ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर रस्साकशी, म्यूज़िकल चेयर और नींबू दौड़ की प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी. 20 नवंबर से 30 नवंबर तक मंडल स्तर की प्रतियोगिताएँ, 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताएँ और 15 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक संसदीय स्तर की फाइनल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी.
यह भी पढ़ें : Adiwasi Mahapanchayat: अदिवासियों को भड़काने का मामला; शिवराज सिंह ने कहा- जिंदगी भी चली जाए तो कोई दिक्कत नहीं
यह भी पढ़ें : Dalit Murder Case: पुलिस ने आगजनी-फायरिंग करने वाले दलितों को बनाया आरोपी, 9 लोगों पर FIR दर्ज
यह भी पढ़ें : Scholarship Yojana: 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सौगात; CM के हाथों मिली 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का एक और संकल्प पूरा; अब नर्मदा नदी में बसेंगे मगरमच्छ, जानिए क्या है इसका महत्व