Samagra Portal: 7 दिनों तक बंद रहेगा समग्र पोर्टल, अपडेट होने के बाद मिलेगा ये फायदा

Samagra Portal: अधिकारियों का कहना है कि समग्र एप्लीकेशन पोर्टल को माइग्रेट किया जा रहा है. इसके लिए सात दिन तक इसे बंद रखा जाएगा. लोगों के काम नहीं रुकें, इसके लिए मिरर सर्वर की व्यवस्था की गई है. ऐसे में सिर्फ समग्र से जुड़े काम नहीं होंगे, बाकी काम होते रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Samagra Portal Closed: 7 दिनों तक बंद रहेगा समग्र पोर्टल

Samagra Portal: समग्र पोर्टल (Samagra Portal) और उससे संबंधित अन्य सभी एप्लीकेशनों जैसे बीपीए पोर्टल, एसपीआर पोर्टल को नए सर्वर इंफ्रा (एसडीसी 2.0) पर माइग्रेट किया जा रहा है. इसकी वजह से 7 फरवरी रात 8 बजे से 14 फरवरी रात 8 बजे तक समग्र पोर्टल और उससे संबंधित एप्लीकेशनों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा. इस दौरान कोई नया डॉक्यूमेंट जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण आदि नहीं बनाए जा सकेंगे. इसके अलावा, नया समग्र आईडी, समग्र आईडी में नया नाम जोड़ना या पुराना नाम हटाने जैसे काम इस दौरान नहीं हो पाएंगे.

पहले से मौजूद डाटा मिलेंगे

लोगों के काम नहीं रुकें, इस बात को ध्यान में रखते हुए मिरर सर्वर की व्यवस्था की गई है. इसका फायदा यह होगा कि बंद के दौरान सात दिनों में पहले से बने हुए समग्र के आधार पर पेंशन और स्कॉलरशिप जैसे काम नहीं रुकेंगे. सर्वर पर पहले से मौजूद रिकॉर्ड के आधार पर बनने वाले दस्तावेज, जैसे खसरा-खतौनी की नकल, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और मूल निवासी जैसे दस्तावेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे. पहले समग्र एप्लीकेशन पोर्टल को माइग्रेट करने का काम 5 फरवरी से 10 फरवरी तक किया जाना था. लेकिन अब इसे 7 से 14 फरवरी तक बंद रखा जाएगा.

Advertisement

माइग्रेशन का क्या फायदा होगा?

माइग्रेशन का यह होगा फायदा-दावा किया गया है कि समग्र एप्लीकेशन पोर्टल माइग्रेट होने से इसकी क्षमता में इजाफा होगा. यह पहले की तुलना में और बेहतर काम करेगा. नए सर्वर सेटअप में सुरक्षा पहले के मुकाबले और बेहतर होगी. एडवांस इनक्रिप्शन स्टैंडर्ड्स और मजबूत फायरवॉल होने से बेहतर एप्लीकेशन और डाटा सुरक्षा मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिये अब e-KYC वेरिफाइड समग्र ID हुई अनिवार्य

Advertisement

यह भी पढ़ें : नर्मदापुरम को ₹104.72 करोड़ के कार्यों की सौगात, CM ने कहा- MP में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होंगी

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ