Samadhan Yojana: 100% तक सरचार्ज होगा माफ; समाधान योजना में लाखों उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, ये है लास्ट डेट

Samadhan Yojana Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश सरकार की समाधान योजना 2025-26 के लागू होने से ऐसे अनेक उपभोक्‍ता हैं जो बकाया बिल जमा कर रहे हैं और एकमुश्‍त बकाया जमा राशि जमा करने पर अधिकतम छूट का लाभ ले रहे हैं. यह योजना उन बकायादार उपभोक्ताओं के लिए वरदान बनी है जो सरचार्ज के कारण मूलधन राशि जमा नहीं कर पा रहे थे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Samadhan Yojana: 100% तक सरचार्ज होगा माफ; समाधान योजना में लाखों उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, ये है लास्ट डेट

Samadhan Yojana Madhya Pradesh 205-26: तीन माह से अधिक समय से बकाया बिलों से परेशान उपभोक्ताओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार की समाधान योजना (Samadhan Yojana) 2025-26 राहत का बड़ा अवसर लेकर आई है. योजना का पहला चरण 3 नवंबर से शुरू हुआ था और 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा. इस अवधि में उपभोक्ता अपने बकाया बिल का एकमुश्त भुगतान कर 60 से 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिकतम लाभ पाने के लिए प्रथम चरण में ही योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा, लेकिन उसमें सरचार्ज माफी का प्रतिशत कम होकर 50 से 90 प्रतिशत रह जाएगा.

अब तक कितने उपभोक्ता ने उठाया लाभ?

अब तक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 2 लाख 46 हजार 372 उपभोक्ता योजना में पंजीयन कर लाभ उठा चुके हैं. कंपनी के खाते में 255 करोड़ 53 लाख रुपये की मूल राशि जमा हुई है, जबकि 133 करोड़ 40 लाख रुपये का सरचार्ज माफ किया गया है.

यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है जो सरचार्ज के कारण मूलधन जमा नहीं कर पा रहे थे. अब उन्हें एकमुश्त या किस्तों में भुगतान करने का विकल्प मिल रहा है. योजना का उद्देश्य तीन माह से अधिक समय से बकाया उपभोक्ताओं को विलंबित भुगतान पर छूट देना है.

घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत तथा गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर पंजीयन कराकर योजना में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं. विस्तृत विवरण तीनों कंपनियों की वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है साथ ही विद्युत वितरण केंद्र में पहुंचकर भी योजना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं.

पंजीयन कैसे करें?

योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को portal.mpcz.in पर पंजीयन कराना होगा. इसके अलावा कंपनी का उपाय एप, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और एमपी ऑनलाइन पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है.

Advertisement

आगे का क्या है प्लान?

इस योजना में उपभोक्ता को प्रथम चरण में एकमुश्‍त भुगतान करने पर सबसे अधिक लाभ होगा जबकि द्वितीय चरण के दौरान छूट का प्रतिशत क्रमशः कम होता जाएगा. यह योजना दो चरणों में प्रारंभ होकर प्रथम चरण की शुरुआत 3 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगी, जिसमें 60 से लेकर 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ किया जाएगा. इसी तरह द्वितीय और अंतिम चरण में जो कि एक जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी, इसमें 50 से 90 फ़ीसदी तक सरचार्ज माफ किया जाएगा. प्रथम चरण में एकमुश्‍त राशि जमा कराने पर अधिकतम लाभ होगा. 

यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: उपभोक्‍ता ध्यान दें! अब MP Online और CSC से भी ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अंतिम चालान पेश; अब होगा ट्रायल, ये बड़े नाम शामिल

यह भी पढ़ें : Son Killed Father: संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी पिता की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

यह भी पढ़ें : Petrol Pump Fight: रीवा में लूट कांड के बाद अब पेट्राेल पंप कर्मचारी की हुई पिटाई; जाने क्यों हुआ विवाद