विज्ञापन

Son Killed Father: संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी पिता की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Son Killed Father: प्रारंभिक जांच में मृतक के बेटे बाबूलाल दातलेचा का व्यवहार संदिग्ध पाया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर बाबूलाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 23 दिसंबर की रात मकान बेचने को लेकर पिता-पुत्र में बहस हुई थी. पिता पड़ोसी को मकान बेचने के खिलाफ थे, जबकि बेटा उसी को बेचने पर अड़ा था. बहस के दौरान पिता द्वारा बुरा-भला कहे जाने से नाराज होकर बाबूलाल ने रात करीब 10 बजे ईंट से कई वार कर पिता की हत्या कर दी.

Son Killed Father: संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी पिता की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
Son Killed Father: संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी पिता की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Dhar Crime News Son Killed Father: मध्य प्रदेश के धार (Dhar News) जिले के ग्राम बरमण्डल में संपत्ति विवाद (Property Dispute) के चलते एक बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या (Murder) कर दी. राजोद पुलिस (Dhar Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 24 दिसंबर की दोपहर सामने आई, जब पुलिस को सूचना मिली कि 62 वर्षीय जगदीश दातलेचा का शव उनके घर के अंदर खून से लथपथ पड़ा है.

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामसिंह राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी विजय डावर और एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई.

प्रारंभिक जांच में मृतक के बेटे बाबूलाल दातलेचा का व्यवहार संदिग्ध पाया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर बाबूलाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 23 दिसंबर की रात मकान बेचने को लेकर पिता-पुत्र में बहस हुई थी. पिता पड़ोसी को मकान बेचने के खिलाफ थे, जबकि बेटा उसी को बेचने पर अड़ा था. बहस के दौरान पिता द्वारा बुरा-भला कहे जाने से नाराज होकर बाबूलाल ने रात करीब 10 बजे ईंट से कई वार कर पिता की हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट, घटना के समय प्रयुक्त मोटरसाइकिल और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं. इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर, उपनिरीक्षक मनीष परमार और उनकी टीम की अहम भूमिका रही. आरोपी बाबूलाल दातलेचा (37) को गिरफ्तार कर न्यायालय सरदारपुर में पेश किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Petrol Pump Fight: रीवा में लूट कांड के बाद अब पेट्राेल पंप कर्मचारी की हुई पिटाई; जाने क्यों हुआ विवाद

यह भी पढ़ें : Train Ticket Price Hike: नया रेलवे फीस स्ट्रक्चर लागू; जानिए रेल यात्रा का सफर कितना महंगा हुआ

यह भी पढ़ें : Rashtriya Bal Puraskar: कोण्डागांव की योगिता मंडावी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, CM ने दी बधाई, ऐसे बनाई पहचान

यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी समेत इन 20 बच्चों को बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मुलाकात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close