CM मोहन ने समाधान ऑनलाइन में सुनिए जनता की शिकायतें, लिए सख्त एक्शन, 3 निलंबित, एक की सेवा समाप्त

Samadhan Online: समाधान ऑनलाइन दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि लंबित प्रकरण का तत्काल निराकरण करें. जन-कल्याण के कार्य को गति देने के लिए अभियान चल रहा है. आगामी 26 जनवरी तक घर-घर जाकर नागरिकों को योजनाओं से लाभान्वित करने का अभियान गत 11 दिसंबर से संचालित है. जन-कल्याण अभियान की गतिविधियां 22 जनवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Samadhan Online MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समाधान ऑनलाइन (Samadhan Online) में विभिन्न जिलों के नागरिकों के लंबित प्रकरणों में समाधान करवाया. इस दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. CM  मोहन यादव ने कहा है कि नागरिकों की समस्याएं लंबे समय तक लंबित रखने वाले दोषी अधिकारी-कर्मचारी दंडित किए जाएंगे. आमजन का कल्याण ही राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. राजस्व, छात्रवृत्ति वितरण सहित अन्य योजनाओं की स्वीकृति और योजनाओं की राशि वितरण संबंधी कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए.

अच्छा काम करने वालों को बधाई

सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में उल्लेखित शिकायतों के निराकरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों और सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई दी. इन जिलों में सागर, कटनी, सिंगरौली, विदिशा और सीहोर जिलों के अधिकारियों करें बधाई मिली. श्रेष्ठ कार्य करने वाले और उच्च प्रदर्शन वाले विभागों में ऊर्जा, नगरीय विकास, महिला एवं बाल विकास, पंचायत ग्रामीण विकास एवं गृह विभाग शामिल हैं.

उच्च शिक्षा विभाग का एक अधिकारी निलंबित, एक की सेवा समाप्त

समाधान ऑनलाइन में बैतूल जिले के चन्द्र प्रकाश धोटे के प्रकरण बंटवारे के आवेदन का समाधान भी हो गया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐसे लंबित प्रकरण अभियान के अंतर्गत निराकृत करने के निर्देश दिए. सागर की छात्रा खुशबू गुर्जर द्वारा नि:शुल्क सायकिल मिलने में हुए विलंब की जानकारी समाधान ऑनलाइन में आते ही छात्रा को सायकिल मिल गई. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी जिलों में सायकिल वितरण के लंबित प्रकरण हल करने के निर्देश दिए. रीवा जिले की छात्रा शीतल तिवारी को गाँव की बेटी योजना में मिलने वाली राशि का भुगतान भी समाधान ऑनलाइन के माध्यम से किया गया. इस प्रकरण में उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित करने और एक अधिकारी की सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया.

दो पटवारी निलंबित, अधिकारी को कारण बताओं सूचना पत्र होगा जारी

भोपाल के अनिल मालवीय के अपने निवास के निकट नालियों के फर्शीविहीन होने की शिकायत पर नगर निगम के दोषी कर्मचारी की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुना जिले के समंदर सिंह द्वारा परिजन की सर्पदंश से मृत्यु पर राहत राशि प्राप्त न होने की शिकायत कर पटवारी के निलंबन और संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम का उपयोग कर समय पर कार्य पूरे करवाए जाएं. दतिया जिले के ऋषि पुरोहित ने अपनी भूमि किसी अन्य व्यक्ति को आवंटन होने और करीब सवा साल तक कार्यवाही न करने की शिकायत की थी. इस मामले में दोषी पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए गए. गुना जिले के हेमंत जायसवाल द्वारा आहार अनुदान की राशि प्राप्त न होने से जिला एवं राज्य स्तर पर पोर्टल में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए.

Advertisement

पशु चिकित्सक की रोकी वेतन वृद्धि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुरैना जिले के आरिफ अहमद को संबल योजना में अनुग्रह सहायता दिलवाने और अलीराजपुर के माधव सिंह तोमर को पशु बीमा योजना के अंतर्गत राशि के भुगतान के निर्देश दिए गए. पशुपालक तोमर को राशि दिलवाने में विलंब होने पर दोषी पशु चिकित्सक की वेतन वृद्धि रोकी गई है.

सिंगरौली के रमेश कुमार वर्मा द्वारा अपनी भूमि पर कब्जा नहीं दिलवाने के प्रकरण में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के दोषी कर्मचारी की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए. झाबुआ जिले के विजय सिंह चौहान के प्रकरण में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने में किए गए विलंब पर संबंधित दोषी कर्मी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भिण्ड जिले के वीर सिंह के प्रकरण में छात्रवृत्ति प्रदान करने में हुए विलंब के लिए दोषी अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अन्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि का समय पर भुगतान हो जाए, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Advertisement

82 हजार रूपये का अर्थ दण्ड

समाधान ऑनलाइन के अंतर्गत जबलपुर भेड़ाघाट के राहुल सिंह के प्रकरण में आवेदक को आयुष्मान योजना का लाभ विलंब से मिलने पर दोषी पर 82 हजार रूपए का अर्थ दंड लगाया गया. आवेदक को राहत के लिए उपचार की राशि के अलावा ₹5000 की राशि देने के निर्देश दिए गए.

किसान उत्पादन संगठन ब्लैक लिस्ट

जबलपुर के सिहोरा ब्लॉक के अजय कुमार पटेल के प्रकरण में मूंग खरीदी का भुगतान न होने पर दोषी किसान उत्पादक संगठन को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने लॉन्च किया e-Office सिस्टम, जानिए क्या होंगे फायदे

यह भी पढ़ें : Vashikaran: तंत्र-मंत्र के नाम पर गहने और कैश पार, पुलिस जांच शुरू, बदमाशों ने महिला को ऐसे ठगा

यह भी पढ़ें : एक लाख बच्चों को सुवर्णप्राशन एवं पोषण आहार, आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज के समाधि दिवस पर ये होगा

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandana Yojana: 651.62 करोड़ रुपए से लगभग 70 लाख चेहरों पर आयी मुस्कान, 11वीं किस्त जारी