Salute To MAA: मां को रोटी के लिए तरसाने वाले बेटे को एसडीएम ने भेजा जेल, एक सैल्यूट तो बनता है!

Mother Got Relief: पति की मौत के बाद मीराबाई ने मेहनत-मजदूरी करके तीनों बेटों का बड़ा किया, उन्हें पैरों पर खड़ा किया, उनकी शादी रवाई, लेकिन अपने पैरों पर खड़े हुए बेटों ने मां को बूढ़ा होने पर अकेला छोड़ दिया. इतना ही नहीं, तीनों बेटों ने उसे रोटी का एक टुकड़ा देना भी उचित नहीं समझा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Son sent jail by SDM Court

SDM Court Sehore: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रोटी के टुकड़े के लिए दर-दर ठोंकरें खा रही एक मां पर एसडीएम का दिल भी पसीज गया. तीन-तीन बेटों को जन्म देने के बाद रोटी के लिए मोहताज हुई मां ने न्याय के लिए कोर्ट की शरण में गई. कोर्ट ने तीनों बेटों को भरण पोषण करने के आदेश दिया और एक बेटे को जेल भेज दिया.

Viral Video: ओवरलोडेड ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया सिर

पति की मौत के बाद मीराबाई ने मेहनत-मजदूरी करके तीनों बेटों का बड़ा किया, उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया, उनकी शादी करवाई, लेकिन अपने पैरों पर खड़े हुए बेटों ने बूढ़ा होने पर मां को अकेला छोड़ दिया. इतना ही नहीं, तीनों बेटों ने उसे रोटी का एक टुकड़ा देना भी उचित नहीं समझा.

बुजुर्ग मीराबाई को अकेला छोड़ गए उसके तीनों बेटे

रिपोर्ट के मुताबिक जिला मुख्यालय के मुर्दी मोहल्ला गंज निवासी बुजुर्ग मीराबाई को अकेला छोड़कर उसके तीनों बेटे अपने बीवी-बच्चों के इतना व्यस्त और मस्त हो गए कि उन्होंने जन्म देने वाली अपनी मां को भी भुला दिया और उसे दर-दर की ठोकर खाने के लिए बाहर छोड़ दिया. अंततः परेशान होकर मीराबाई ने SDM कोर्ट में भरण-पोषण के लिए अपील की.

पीड़ित मां ने SDM कोर्ट में बेटों से मांगा भरण-पोषण

एसडीएम कोर्ट जज तन्मय वर्मा ने जीवन यापन के लिए अपने ही बच्चों से गुजारा मांगने वाले बेचारी मां के आवेदन की सुनवाई करते हुए मीराबाई सोनकर के बेटे क्रमशः भरत, धर्मेन्द्र और नीरज को अपनी मां को भरण-पोषण नहीं देने पर माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 2007 के तहत प्रकरण दर्ज किया.

Cheating Racket: एनडीटीवी की खबर के बाद जागा प्रशासन, पैसे लेकर नकल कराने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई

एसडीएम कोर्ट ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत बेटों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया. फिलहाल, थाना कोतवाली पुलिस ने एक बेटे को जेल भेज दिया है और बाकी अन्य दो बेटों को एसडीएम कोर्ट में पेश होने के लिए निर्देशित किया है

बेटों को 6,000 रुपए हर महीने देने का आदेश

एसडीएम कोर्ट में तीनों बेटों को मां को भरण-पोषण नहीं देने के लिए कोर्ट के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजा और विधिवत सुनवाई के बाद तीनों पुत्रों को भरण-पोषण के लिए 6,000 रुपए प्रतिमाह ( 2000-2000 प्रति पुत्र) देने का आदेश पारित किया. इसके साथ ही कोर्ट ने वृद्धा के बेटे भरत द्वारा पूर्व में ली गई 90 हजार रुपए भी वापस दिलवाया.

Advertisement

एसडीएम कोर्ट ने तीन में से एक बेटे को भेजा जेल

गौरतलब है वृद्धा मीराबाई के दो बेटे कोर्ट के आदेश का उल्लघंन कर प्रतिमाह भरण पोषण की राशि अपनी मां को नहीं दे रहे थे, जिसकी शिकायत वृद्धा ने एसडीएम कोर्ट में की थी. कोर्ट ने भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत दो बेटों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जबकि एक बेटे को जेल भेज दिया है, शेष दो बेटों को कोर्ट में पेश होने को कहा है.

ये भी पढ़ें-  Helicopter Wali Dulhan: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम